Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP counters Akhilesh Yadav bogus voting charges in Milkipur with a new video of voter who claimed casting six votes

अखिलेश यादव पर BJP का पलटवार, मिल्कीपुर के 6 वोट वाले वोटर अब बोले- फैमिली के वोट गिनाए थे

  • भारतीय जनता पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा उपुचनाव में छह वोट डालने का दावा करने वाले एक वोटर को लेकर अखिलेश यादव के आरोप पर एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें वही वोटर बता रहे हैं कि उन्होंने परिवार के छह वोट गिनाए थे।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 5 Feb 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
अखिलेश यादव पर BJP का पलटवार, मिल्कीपुर के 6 वोट वाले वोटर अब बोले- फैमिली के वोट गिनाए थे

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बोगस वोटिंग का आरोप लगाया था। मिल्कीपुर के एक बुजुर्ग वोटर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके अखिलेश ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया था और कहा था कि सरकारी अधिकारी धांधली में शामिल हैं। अब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हीं वोटर का नया वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने यू-ट्यूबर को इंटरव्यू में परिवार के छह सदस्यों के वोट डालने की बात बताई थी। बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि इंटरव्यू लेने वाले ने उन्हें 2000 रुपये लेकर अकेले ही छह वोट डालने की बात करने कहा था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।

यूपी भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए ताजा वीडियो में राम बहोर पांडेय नाम के ये वोटर कह रहे हैं कि उन्होंने अकेले छह वोट नहीं डाला है। उनके परिवार के छह लोगों ने 6 वोट डाला है। उन्होंने बताया कि उनसे बार-बार पूछा जा रहा था कि अकेले डाले हो, अकेले डाले हो। हमने कहा कि हमारे परिवार में छह लोग हैं, छह लोगों ने वोट डाला है। हमसे कहा कि 2000 ले लो और बोल दो कि हम अकेले डाले हैं। हमने कहा कि हम हिन्दू हैं, मूंछ कटा लेंगे लेकिन हम पैसा नहीं लेंगे।

अखिलेश यादव का मिल्कीपुर में बोगस वोटिंग का आरोप, 6 वोट डालने का दावा करने का VIDEO डाला

फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के विधानसभा से इस्तीफा देने के कारण मिल्कीपुर सीट पर ये चुनाव हो रहा है। उपचुनाव में अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। भारतीय जनता पार्टी ने चंद्रभानु पासवान और नगीना के सांसद चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने संतोष चौधरी को कैंडिडेट बनाया है। 8 जनवरी को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे। इस सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रचार किया है।

ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर में 1 बजे तक 44.5% मतदान, वोटरों में उत्साह, सपा-भाजपा में वार-पलटवार
ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर में वोटरों की आईडी चेक रहे पुलिस अफसर; अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप
अगला लेखऐप पर पढ़ें