Hindi Newsउत्तर प्रदेशAyodhya Milkipur By Election voting LIVE: मिल्कीपुर में 6 बजे तक 65.25% मतदान, सपा-भाजपा में वार-पलटवार

Ayodhya Milkipur By Election voting LIVE: मिल्कीपुर में 6 बजे तक 65.25% मतदान, सपा-भाजपा में वार-पलटवार

Ayodhya Milkipur By Election voting LIVE: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गया है। यहां शाम छह बजे तक 65.25 प्रतिशत मतदान हुआ। भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद के बीच टक्कर मानी जा रही है।

Ayodhya Milkipur By Election voting LIVE: मिल्कीपुर में 6 बजे तक 65.25% मतदान, सपा-भाजपा में वार-पलटवार

Ayodhya Milkipur By Election voting LIVE: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।

Deep Pandey| लाइव हिन्दुस्तान | Wed, 05 Feb 2025 08:17 PM
हमें फॉलो करें

Ayodhya Milkipur By Election voting LIVE: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गया है। यहां शाम छह बजे तक 65.25 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले सपा और भाजपा में लगातार वार पलटवार चलता रहा। सपा ने दर्जनों बूथों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया।

5 Feb 2025, 08:17:58 PM IST

मिल्कीपुर उपचुनाव में गड़बड़ी को लेकर सपा ने दिया ज्ञापन

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बुधवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भेंटकर मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में गड़बड़ी को लेकर ज्ञापन दिया। उन्होंने सपा के पोलिंग एजेंटों को मतदान कक्ष से बाहर निकालने, पुलिस अधिकारियों द्वारा मतदाताओं की आईडी चेक करने, दर्जनों पोलिंग स्टेशनों पर भाजपा द्वारा फर्जी वोटिंग कराने, भाजपा नेताओं द्वारा चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ निर्वाचन क्षेत्र में घूम-घूम कर निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित किए जाने की शिकायत की है।

उन्होंने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग को कई ज्ञापन देकर स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव कराने की मांग की गई थी, लेकिन जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दिया। मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रातः सात बजे से बड़ी संख्या में शिकायतें की गईं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी चुनाव में धांधली के वीडियो शेयर किए हैं। ज्ञापन देने वालों में मो. शकील नदवी, केके श्रीवास्तव, मनोज यादव व राधेश्याम सिंह मौजूद रहे।

5 Feb 2025, 08:14:04 PM IST

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में रिकार्ड 65 फीसदी से ज्यादा मतदान

यूपी के लिए सबसे हॉट सीट बनी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में तमाम रिकार्ड टूट गए। शाम पांच बजे तक 65 फीसदी से ज्यादा मतदान ने कयासों और समीकरणों को बदल कर रख दिया। यहां मतदाताओं ने जमकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आजादी के बाद से मिल्कीपुर में सबसे ज्यादा मतदान का रिकार्ड बना। सत्तारूढ़ दल भाजपा व मुख्य विरोधी दल समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी मिल्कीपुर विधानसभा में ऊंट किस करवट बैठता है यह तो आठ फरवरी को ही पता चलेगा लेकिन अधिक मतदान से दोनों दलों का उत्साह बढ़ा दिया है। यहां 2017 में 58.46 , 2022 में 60.58 प्रतिशत मतदान हुआ था। अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से लोकसभा सदस्य चुने जाने के कारण मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव हुए हैं। यहां से समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद और भाजपा ने चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया है।

5 Feb 2025, 05:24:56 PM IST

भाजपा नेता और प्रशासन करा रहा फर्जी मतदानः सपा

सपा ने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 233, 258, 259 एवं 264 पर प्रशासन और भाजपा नेताओं द्वारा फर्जी मतदान कराया जा रहा है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

5 Feb 2025, 05:24:12 PM IST

चौकी इंचार्ज पर फर्जी मतदान का आरोप

सपा ने एक्स पर लिखा कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 53, 54 पर कुंद्रकला चौकी इंचार्ज द्वारा फर्जी मतदान कराया जा रहा है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

5 Feb 2025, 03:56:43 PM IST

मिल्कीपुर उपचुनाव में 3 बजे तक 57.13 प्रतिशत मतदान

अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव में झमाझम वोट पड़ रहे हैं। 3 बजे तक ही 57.13 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि पांच बजे तक यहां 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो जाएगा।

5 Feb 2025, 03:22:15 PM IST

अखिलेश के वीडियो को भाजपा ने भ्रामक बताया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के फर्जी वोटिंग के वीडियो को भाजपा ने भ्राम बताया है। भाजपा ने कहा कि सपा कार्यकर्ता यू-ट्यूबर बनकर भ्रामक खबरें फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव में जिस बुजुर्ग शख्स का वीडियो यह कहकर वायरल किया कि उन्होंने अकेले 6 वोट डाले हैं, वह सच्चाई के बिल्कुल उलट था। दरअसल, उनके परिवार के 6 अलग-अलग सदस्यों ने भाजपा को वोट किया था।चुनाव आयोग को ऐसे भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।

5 Feb 2025, 03:20:02 PM IST

अखिलेश का मिल्कीपुर में बोगस वोटिंग का आरोप, 6 वोट डालने के दावे का VIDEO डाला

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चल रहे मतदान में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बोगस वोटिंग का आरोप लगाया है। यादव ने कथित तौर पर बोगस वोटिंग के आरोप वाले कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और कहा कि चुनाव आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या जिससे पता चले कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह धांधली कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने जो तीन वीडियो शेयर किए हैं उनमें दो एक ही आदमी के हैं जबकि तीसरे में एक बुजुर्ग आदमी खुद से दावा कर रहे हैं कि उन्होंने छह वोट डाले हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें

5 Feb 2025, 02:44:35 PM IST

Milkipur By Election voting LIVE: नेता प्रतिपक्ष बोले- लोगों को वोट नहीं डालने दे रही बीजेपी सरकार

मिल्कीपुर उपचुनाव मतदान के बीच यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार जानती है कि वह चुनाव हार चुकी है। चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए वह लोगों को वोट नहीं डालने दे रही है, उन्हें धमका रही है और कुछ मतदान केंद्रों से हमारे पोलिंग एजेंटों को भगा रही है। यह सब लोकतंत्र के खिलाफ है।

5 Feb 2025, 01:36:57 PM IST

Milkipur By Election voting LIVE: 44.5 प्रतिश मतदान हुआ

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव एक बजे तक 44.5 प्रतिश मतदान हुआ है। रिकॉर्ड मतदान की ओर मिल्कीपुर।

5 Feb 2025, 01:17:24 PM IST

Milkipur By Election voting LIVE: अयोध्या सुलतानपुर मार्ग पूर्ण रूप से सील, लगा जाम

अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज बुधवार को उपचुनाव हो रहा है, जिसको मद्देनज़र रखते हुए सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुंवर सिंह के निर्देश पर अयोध्या सुलतानपुर मार्ग पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है, जिसके चलते कूरेभार कस्बे के चारो तरफ भयंकर जाम लग गया है।

5 Feb 2025, 01:12:09 PM IST

Milkipur By Election voting LIVE: वोट डालने के लिए मतदाताओं की लाइन लगी

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के सिधौना प्राथमिक विद्यालय में वोट डालने के लिए मतदाताओं की लाइन लगी है। मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है।

5 Feb 2025, 12:13:42 PM IST

Milkipur By Election voting LIVE: सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा

अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी गश्त पर हैं। महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर अर्द्धसनिक बलों को तैनात किया गया है।

5 Feb 2025, 11:43:07 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: शांतिपूर्ण मतदान जारी

उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। 11 बजे तक 29.8 प्रतिशत मतदान हुआ है।

5 Feb 2025, 10:55:23 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE:पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही : अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया कि चुनाव आयोग तुरंत संज्ञान ले। अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

5 Feb 2025, 10:40:06 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: बूथ संख्या146 पर देरी शुरू हुआ मतदान

मिल्कीपुर विधान सभा के अमानीगंज ब्लाक के बूथ संख्या146 उत्तरी तिँदौली ईवीएम मशीन खराब होने के चलते 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ l

5 Feb 2025, 10:33:12 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: मिल्कीपुर उपचुनाव में योगी सरकार लोकतंत्र को दफनाने पर तुली: सपा सांसद

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में योगी सरकार लोकतंत्र को दफनाने पर तुली है। उन्होंने कहा कि पीडीए के कर्मियों की मतदान में डयूटी नहीं लगाई गई है, लेकिन लाखों लोग गांधी जी के आन्दोलन की तर्ज पर सड़कों पर निकलकर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।

5 Feb 2025, 10:27:30 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: सपा ने उपचुनाव वोटिंग के बीच गंभीर आरोप लगाए

सपा ने उपचुनाव वोटिंग के बीच गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा के सेक्टर 39 में बूथ संख्या 375, 376 एवं 377 पर सत्ता समर्थक प्रधान द्वारा करवाया जा रहा फर्जी मतदान, बुजुर्ग महिला का वोट जबरन भाजपा के पक्ष में डलवाया गया। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

5 Feb 2025, 09:50:29 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: सुबह 9 बजे तक 13.34 फीसदी हुआ मतदान

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9:00 तक 13.34 फीसदी हुआ मतदान

5 Feb 2025, 09:35:39 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: वोटरों में उत्साह

बूथों पर मतदाताओं में हर वर्ग के लोग दिखाई दे रहे हैं। बुजुर्गों के साथ महिलाओं और युवाओं में उत्साह दिख रहा है।

5 Feb 2025, 08:58:42 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: कई बूथों पर कतारें

बूथों पर मतदान के लिए बड़ी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं। कई बूथों पर कतारें लगी।

5 Feb 2025, 08:40:31 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: आईजी प्रवीण कुमार पहुंचे इनायत नगर बूथ

कमिश्नर गौरव दयाल आईजी प्रवीण कुमार पहुंचे इनायत नगर बूथ, यहां निरीक्षण किया।

5 Feb 2025, 08:07:43 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: मतदेय स्थल के अन्दर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन प्रतिबंधित

मतदाताओं को मतदान के दिन मतदेय स्थल के अन्दर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन आदि ले जाना मना है। मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर मीडिया को प्रेषित की जाएगी।

5 Feb 2025, 07:50:52 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

मिल्कीपुर विधान सभा उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। मतदान शुरू होने के पहले मतदान कर्मियों ने बूथ एजेन्ट के सामने ईवीएम मशीन की जांच व माॅक पोल कराकर मतदान शुरू कराया। फिलहाल अभी मतदाताओं के घर से न निकलने की वजह से मतदान स्थल पूरी तरह से खाली ही दिख रहे हैं। इक्का दुक्का जागरूक मतदाता ही मतदान करते दिखाई पड़ रहे हैं। जैसे जैसे समय बढ़ेगा वैसे वैसे मतदान की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगा

5 Feb 2025, 07:39:22 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: डीएम ने किया निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

5 Feb 2025, 07:03:25 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे है।

5 Feb 2025, 06:20:28 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य

मतदाता के लिए किसी मतदेय स्थल पर वोट डालने के लिए उस मतदेय स्थल की मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। जब कोई मतदाता मतदान के लिए जाता है तो उसे अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य अन्य 12 पहचान पत्र दस्तावेजों में से किसी एक को मतदान अधिकारी के समक्ष अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

5 Feb 2025, 05:58:43 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था

210 मतदेय स्थल पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 25 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।

5 Feb 2025, 05:56:50 AM IST

Milkipur By Election voting LIVE: उपचुनाव के लिए 414 मतदेय स्थल बनाए गए

273 मिल्कीपुर(अजा) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 414 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जिसमें कुल 3,71,578 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे, इसमें 1,93,417 पुरुष, 1,78,153 महिला व 8 थर्डजेंडर मतदाता हैं। कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें दो महिला प्रत्याशी भी हैं। उप निर्वाचन में कुल 414 मतदेय स्थल(पोलिंग बूथ) और 255 मतदान केन्द्र (पोलिंग स्टेशन लोकेशन) हैं, जिसमें से 71 मतदेय स्थल संवेदनशील हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए एक सामान्य प्रेक्षक, एक पुलिस प्रेक्षक तथा एक व्यय प्रेक्षक के साथ 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 71 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्धसैनिक बलों को दी गई है।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।