CMF Phone का आ रहा अपग्रेडेड वर्जन, 3 घंटे में 1 लाख लोगों ने था खरीदा
CMF Phone 2 Spotted: नथिंग चुपचाप स्मार्टफोन के अगले बैच को जल्द ही बाजार में लाने पर काम कर रहा है। अब नथिंग फोन द्वारा एक नया सीएमएफ कथित तौर पर IMEI डेटाबेस पर देखा गया है। इसके मॉडल नंबर को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह फोन CMF Phone 2 हो सकता है।