Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing CMF Phone 2 Pro launch date announced make debut on 28 april 3 pairs of wireless earphone check all details

दो 50MP बैक, ग्लॉसी डिज़ाइन के साथ भारत आ रहा CMF का नया फोन, इस तारीख को देगा दस्तक

CMF भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ब्रांड ने घोषणा की है कि यह फोन 28 अप्रैल को शाम 6:30 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
दो 50MP बैक, ग्लॉसी डिज़ाइन के साथ भारत आ रहा CMF का नया फोन, इस तारीख को देगा दस्तक

नथिंग का सब-ब्रांड CMF भारत में अपना सेकेंड-जेनरेशन मिड-रेंज स्मार्टफोन CMF Phone 2 प्रो लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नथिंग के सब-ब्रांड CMF लाइनअप के तहत कंपनी चार नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। CMF सीरीज के तहत कंपनी CMF Phone 2, Buds 2, Buds 2a को पेश करने वाली है। ब्रांड ने घोषणा की है कि यह फोन 28 अप्रैल को शाम 6:30 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह CMF सब-ब्रांड के तहत दूसरा स्मार्टफोन है, इससे पहले सितंबर 2023 में पहला CMF फोन लॉन्च किया गया था। अब इन अपकमिंग डिवाइसों को खरीदने के लिए आप फ्लिपकार्ट पर साइन अप कर सकते हैं।

CMF India ने स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल की एक तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ ही अब कई टिपस्टर्स ने CMF Phone 2 Pro की कीमत और प्रमुख फीचर्स को भी लीक कर दिया है। फोन में एक नया टेक्सचर्ड डिज़ाइन देखने को मिलेगा जिसका टीजर कंपनी ने शेयर कर दिया है। तस्वीर में एक नया रियर पैनल डिज़ाइन भी दिखाया गया है, जो पिछले मॉडल की तरह प्लास्टिक जैसा नहीं दिखता है।

CMF Phone 2 डिज़ाइन (लीक)

CMF Phone 2 आने वाले हफ़्तों में लॉन्च होने वाला है और कंपनी ने पहले ही अपकमिंग लॉन्च की पुष्टि कर दी है। हालांकि अभी फोन की आधिकारिक लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फोन 2 अगले महीने दस्तक देगा। अब Phone 2 का डिज़ाइन एक चमकदार मैट-फ़िनिश बैक के साथ आता है। फोन 2 में एल्यूमीनियम बनावट दिखती है। CMF Phone 2 के डिज़ाइन रेंडर में एक अतिरिक्त कैमरा सेंसर भी दिखाया गया है, जो डुअल कैमरा से ट्रिपल कैमरा सेटअप में अपग्रेड की ओर इशारा करता है।

ये भी पढ़ें:तहलका मचाने आ रहा 512GB ROM, 68W टर्बो फास्ट चार्जिंग वाला Motorola का नया फोन

CMF Phone 2 के फीचर्स (लीक)

CMF Phone 2 में पिछले साल की 6.7 इंच स्क्रीन की तुलना में छोटा 6.3 इंच का AMOLED LTPS डिस्प्ले होगी। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह संभवतः मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए, CMF Phone 2 में अपग्रेडेड 50MP मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है। इसके साथ ही फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में Bluetooth v5.4, WiFi USB-C v2.0 है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग है।

CMF Phone 2 की कीमत (लीक)

उम्मीद है कि फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। लॉन्च के बाद सटीक जानकारी सामने आएगी। अभी कुछ टिपस्टर ने खुलासा किया है कि फोन के बेस मॉडल कीमत 17,999 रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये होगी।

ये भी पढ़ें:108MP कैमरा, AI इरेज़र, AI कैमरा बटन, 12GB रैम के साथ आया Honor का नया फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें