भारत में जल्द आएगा CMF Phone 2, यूनीक डिजाइन के साथ मिलेगी बढ़िया परफॉर्मेंस; BIS लिस्टिंग में दिखा
नथिंग से जुड़ा ब्रैंड CMF जल्द भारतीय मार्केट में अपना नया फोन CMF Phone 2 लॉन्च कर सकता है। इस डिवाइस को BIS लिस्टिंग में देखा गया है और यह कम कीमत पर पावरफुल स्पेसिफिकेशंस ऑफर करेगा।

Nothing ब्रैंड के सब-ब्रैंड CMF जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। यह कयास उस वक्त तेज हो गए हैं, जब इस अपकमिंग फोन को BIS (Bureau of Indian Standards) की वेबसाइट पर मॉडल नंबर A024 के साथ स्पॉट किया गया। BIS पर लिस्ट होना इस ओर इशारा करता है कि फोन की टेस्टिंग और अप्रूवल प्रोसेस पूरी हो चुकी है और यह अब लॉन्च हो सकता है।
हालांकि, लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टेक इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह डिवाइस हाल ही में लॉन्च हुए CMF Phone 2 Pro का एक बजट वेरिएंट हो सकता है। याद दिला दें कि CMF Phone 2 Pro को भारत में 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जिसमें 6.77 इंच की बड़ी डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसे दमदार फीचर्स दिए गए थे।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
सामने आया नए फोन का मॉडल नंबर
अगर मॉडल नंबर की तुलना करें, तो Nothing Phone 1 का मॉडल नंबर A063 और Phone 2 का A065 था, जबकि CMF Phone 1 का नंबर A015 और Phone 2 Pro का A001 था। इसके आधार पर टेक एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि A024 नंबर वाला यह नया डिवाइस CMF Phone 2 हो सकता है।
फिलहाल फोन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि CMF Phone 2 एक किफायती कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में जल्द दस्तक दे सकता है। Nothing और CMF ब्रैंड्स की ओर से आने वाले अपडेट्स का इंतजार ढेरों ग्राहक बन रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।