CMF Phone 2 Pro की ओपन सेल इस दिन, इतना सस्ता मिलेगा फोन, देखें कीमत cmf phone 2 pro open sale starts on 5 may check price and offer details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cmf phone 2 pro open sale starts on 5 may check price and offer details

CMF Phone 2 Pro की ओपन सेल इस दिन, इतना सस्ता मिलेगा फोन, देखें कीमत

CMF Phone 2 Pro Open Sale: नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में नया CMF Phone 2 Pro लॉन्च किया है। फोन की ओपन सेल 5 मई से शुरू हो रही है। सेल में कितना सस्ता मिलेगा यह फोन और इसमें क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on

CMF Phone 2 Pro Open Sale: नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में नया CMF Phone 2 Pro लॉन्च किया है, जो पिछले साल लॉन्च किए गए CMF Phone 1 का अपग्रेड है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट के साथ आता है और इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच एमोलेड डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी है। फोन दिखने में भी काफी यूनिक है और अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। फोन की ओपन सेल 5 मई से शुरू हो रही है। सेल में कितना सस्ता मिलेगा यह फोन और इसमें क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं…

CMF Phone 2 Pro की ओपन सेल इस दिन, इतना सस्ता मिलेगा फोन, देखें कीमत
CMF Phone 2 Pro Open Sale

अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और ऑफर

भारत में CMF Phone 2 Pro की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये रखी गई है। लेकिन सेल में फोन ऑफर के बाद कम कीमत में मिलेगा। इसे चार कलर - ब्लैक, लाइट ग्रीन, ऑरेंज और व्हाइट में खरीदा जा सकता है।

सीएमएफ फोन 1 की तरह, नया फोन 2 प्रो भी अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ आता है, जैसे की यूनिवर्सल कवर, इंटरचेंजेबल लेंस, वॉलेट, स्टैंड, लैनयार्ड या कार्ड होल्डर, जिन्हें अलग से खरीदना होगा।

कंपनी ने कहा कि फोन की ओपन सेल 5 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनिट्स, विजय सेल्स, क्रोमा और भारत के सभी लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। पहले दिन के स्पेशल ऑफर के तहत, फोन का 8GB+128GB वेरिएंट 16,999 रुपये (सभी ऑफर समेत) में और 8GB+256GB वेरिएंट 18,999 रुपये (सभी ऑफर समेत सहित) में मिलेगा।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

CMF Phone 2 Pro की खासियत

फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड नथिंग ओएस 3.2 पर चलता है और कंपनी का कहना है कि फोन तीन साल तक एंड्रॉयड अपडेट और छह साल तक सिक्योरिटी अपडेट के लिए एलिजिबल है। इसमें 6.77 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2392 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट, 2160 हर्ट्ज PWM फ्रीक्वेंसी, 387 पीपीआई पिक्सेल डेनसिटी, 480 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन है।

ये भी पढ़ें:12,999 रुपये में 43 inch Smart TV, अमेजन सेल में धूम मचा रही ये पांच बेस्ट डील

फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट से लैस है, जिसे स्टैंडर्ड 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। रैम को रैन बूस्टर फीचर के जरिए 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 256GB तक स्टोरेज है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.88 अपर्चर और EIS के साथ 50-मेगापिक्सेल 1/1.57-इंच सेंसर, f/1.88 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा और f/2.2 अपर्चर और 119.5-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। टेलीफोटो कैमरे में 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम है। सेल्फी के लिए, फोन में f/2.45 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: 30 हजार से कम में मिल रहे ये पांच ब्रांडेड लैपटॉप, देखें लिस्ट

फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेफ्टी के लिए, फोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। धूल और पानी के छींटों से बचाने के लिए फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। नए फोन में एक एसेंशियल बटन है जो यूजर को स्क्रीनशॉट, फोटो और वॉयस नोट्स जैसे डेटा तक पहुंचने के लिए नए एसेंशियल स्पेस तक जल्दी पहुंचने देती है।

फोन में 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 47 घंटे का कॉलिंग टाइम और 22 घंटे तक YouTube स्ट्रीमिंग टाइम दे सकती है। फोन का भारतीय वेरिएंट बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर और केस के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।