Innovative Proposal for Analeema Tower A Space-Hanging Skyscraper Revolutionizing Architecture चलते चलते : अंतरिक्ष में लटकने वाली गगनचुंबी इमारत का प्रस्ताव, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsInnovative Proposal for Analeema Tower A Space-Hanging Skyscraper Revolutionizing Architecture

चलते चलते : अंतरिक्ष में लटकने वाली गगनचुंबी इमारत का प्रस्ताव

दुबई, एजेंसी। न्यू यॉर्क स्थित एक कंपनी (क्लाउड्स आर्किटेक्चर ऑफिस) ने एक ऐसा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
चलते चलते : अंतरिक्ष में लटकने वाली गगनचुंबी इमारत का प्रस्ताव

दुबई, एजेंसी। न्यू यॉर्क स्थित एक कंपनी (क्लाउड्स आर्किटेक्चर ऑफिस) ने एक ऐसा प्रस्ताव पेश किया है जो साइंस फिक्शन और इनोवेशन की सीमाओं को धुंधला कर देता है। इस प्रस्ताव का नाम है एनालेमा टावर जो धरती पर नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में एक क्षुद्रग्रह से लटकती होगी। यह इमारत अल्ट्रा-मजबूत केबल्स के जरिए एक क्षुद्रग्रह से लटकाई जाएगी जिसे पृथ्वी की भू-स्थिर कक्षा में स्थापित किया जाएगा। यह टावर पृथ्वी के चारों ओर घूमेगी, जिससे इसकी लोकेशन लगातार बदलती रहेगी और धरती के अलग-अलग हिस्सों के अद्भुत नजारे मिलेंगे। फर्म का कहना है कि यह डिजाइन पारंपरिक जमीन आधारित नींव को उलटता है और एक अंतरिक्ष-आधारित सपोर्ट सिस्टम पर निर्भर करता है जिसे उन्होंने यूनिवर्सल ओर्बिटल सपोर्ट सिस्टम नाम दिया है।

टावर के निर्माण के लिए किसी जमीन की जरूरत नहीं होगी। इसे पृथ्वी पर कहीं भी बनाया जा सकता है और फिर अंतिम कक्षा में पहुंचाया जा सकता है। प्रस्ताव में इसे दुबई में बनाने का सुझाव दिया गया है, क्योंकि वहां गगनचुंबी इमारतें बनाना सस्ता और आम है। टावर की ऊर्जा जरूरतें अंतरिक्ष में लगे सोलर पैनल से पूरी की जाएंगी, जिन्हें लगातार सूर्य की रोशनी मिलेगी। पानी बारिश और बादलों से इकट्ठा कर शुद्ध किया जाएगा। केबल-रहित मैग्नेटिक एलिवेटर ऊंचाई की सीमाओं को पार कर सकेंगे। हालांकि यह सिर्फ एक सैद्धांतिक योजना है, लेकिन यदि साकार हुई तो यह टावर वास्तुकला और तकनीक का बेजोड़ उदाहरण होगा, धरती और अंतरिक्ष के बीच झूलता हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।