छात्रा से छेड़छाड़ के दोषी को चार साल की कैद
फरीदाबाद की अदालत ने एक युवक को 15 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के लिए चार साल की सजा सुनाई है। आरोपी ने छात्रा को शादी की नीयत से भगा कर यूपी के मथुरा ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। परिजनों...

फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हेमराज मित्तल की अदालत ने नौवी कक्षा की एक छात्रा से छेड़छाड़ करने के दोषी को चार साल की सजा सुनाई है। साथ ही उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। दोषी ने 15 वर्षीय छात्रा को शादी की नीयत से भगा कर ले गया था और उसके साथ छेड़छाड़ की थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि मामला 15 वर्षीय एक छात्रा नौंवी कक्षा में पढ़ती थी। उसकी मुलाकात इकरार अली नामक एक युवक से हुई थी। 15 अक्तूबर 2020 को इकरार शादी करने की नीयत से छात्रा को भगा कर यूपी के मथुरा ले गया। साथ ही उसके साथ अश्लील हरकत की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा को 14 नवंबर 2020 को छात्रा को बरामद कर आरोपी इकरार अली को गिरफ्तार किया। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।