Illegal Clinic Raided in Pratapgarh Government Medicines Seized and FIR Filed झोलाछाप की क्लीनिक पर मिली सरकारी दवा, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsIllegal Clinic Raided in Pratapgarh Government Medicines Seized and FIR Filed

झोलाछाप की क्लीनिक पर मिली सरकारी दवा

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में सीएमओ कार्यालय की टीम ने अवैध क्लीनिक पर छापा मारा, जहाँ सरकारी अस्पताल की दवाएं बरामद हुई। टीम पर झोलाछाप ने गाली-गलौच की और कार्रवाई में बाधा डाली। स्वास्थ्य विभाग ने थाने में तहरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 14 April 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
झोलाछाप की क्लीनिक पर मिली सरकारी दवा

प्रतापगढ़, संवाददाता। अवैध अस्पतालों की चेकिंग पर निकली सीएमओ कार्यालय की टीम ने झोलाछाप के क्लीनिक पर सरकारी अस्पताल की दवाएं बरामद की है। झोलाछाप के सहयोगियों ने टीम से गाली-गलौच कर कार्रवाई में बाधा डाली। उक्त तहरीर थाने पर देकर टीम झोलाछाप पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रही है। लीलापुर थानाक्षेत्र के अजगरा बाजार में स्थित एक क्लीनिक की रविवार को सीएमओ कार्यालय की टीम ने चेकिंग की। टीम के इंचार्ज डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि क्लीनिक पर खुद को डॉक्टर बताने वाले के पास डिग्री नहीं मिली। क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन भी नहीं मिला। हैरानी की बात यह थी कि 15 डिब्बा सरकारी अस्पताल की मैट्रोजिल आदि दवाएं बरामद हुई। टीम कार्रवाई का वीडियो बनाने लगी तो झोलाछाप ने अपने साथियों को बुला लिया और कार्रवाई का विरोध करते हुए वे टीम से गाली गलौच की। हालत बिगड़ते देख स्वास्थ्य विभाग की टीम लीलापुर थाना पहुंची और गलत तरीके से मरीजों का इलाज करने के साथ चोरी से सरकारी अस्पताल की दवा बेचने और कार्रवाई के दौरान सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाने वाली तहरीर दी। डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश ने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि किस सरकारी अस्पताल से दवा क्लीनिक संचालक को मिली है। दवा देने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।