एम्स ऋषिकेश में दीक्षांत समारोह आज
एम्स ऋषिकेश में 15 अप्रैल को पांचवां दीक्षांत समारोह होगा, जिसमें 434 मेडिकल विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में शामिल होंगे। समारोह...

एम्स ऋषिकेश में 15 अप्रैल को पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जिसमें मेडिकल के 434 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और सीएम पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। एम्स में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं का उद्घाटन भी होगा। एम्स ऋषिकेश की प्रभारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि मंगलवार को संस्थान में पांचवां दीक्षांत समारोह होगा। जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि होंगे तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में 434 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी। समारोह के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एयरोमेडिकल सेवाओं का दौरा करेंगे और ट्रॉमा सेंटर में पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश में पीईटी-सीटी सुविधा और उन्नत बाल चिकित्सा के लिए नवनिर्मित सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स का भी लोकार्पण किया जाएगा। आयुष भवन में एकीकृत चिकित्सा विभाग, आयुष एकीकृत कल्याण पथ और योग स्टूडियो का भी उद्घाटन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।