Noida Man Dancing ON Thar Video Goes Viral Challan Of more Than 38 Thousand नोएडा में थार पर चढ़कर डांस करने लगा शख्स; पुलिस ने ठोक दिया 38 हजार का चालान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida Man Dancing ON Thar Video Goes Viral Challan Of more Than 38 Thousand

नोएडा में थार पर चढ़कर डांस करने लगा शख्स; पुलिस ने ठोक दिया 38 हजार का चालान

  • वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी यातायात पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कई पोस्ट किए।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा, भाषाMon, 14 April 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा में थार पर चढ़कर डांस करने लगा शख्स; पुलिस ने ठोक दिया 38 हजार का चालान

नोएडा में एक शख्स को थार की छत पर चढ़कर डांस करना भारी पड़े गया। सड़क पर थार की छत एक शख्स के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई भी की है। पुलिस ने इस पर 38 हजार रुपये से ज्यादा का चालान काटा है।

यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-33 स्थित एलिवेटेड रोड का बताया जाता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेज गाना बजाकर एक शख्स थार की छत पर नाच रहा है और उसके आसपास कुछ लोग भी खड़े नजक आ रहे हैं।

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी यातायात पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कई पोस्ट किए।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) लखन सिंह यादव ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गाड़ी की पहचान कर युवक और गाड़ी मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 38,500 रुपये का चालान काटा गया है। उन्होंने यह नहीं बताया कि वीडियो कब का है।