Ramleela Performance Set to Begin in Bauradi Stadium on April 22 हनुमान ध्वज की स्थापना 22 को होगी, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsRamleela Performance Set to Begin in Bauradi Stadium on April 22

हनुमान ध्वज की स्थापना 22 को होगी

बौराड़ी स्टेडियम में रामलीला मंचन को लेकर बैठक हुई। 22 अप्रैल को शहर में झांकियां निकाली जाएंगी और 23 मई से रामलीला का मंचन शुरू होगा। सभी सत्संग, विद्यालय और नागरिकों को झांकियों में शामिल होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 14 April 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान ध्वज की स्थापना 22 को होगी

रामलीला मंचन को लेकर बौराड़ी स्टेडियम स्थित रामलीला मंच पर बैठक की गई। जिसमें तय किया गया कि 22 अप्रैल को पूरे शहर में झांकियां निकालकर बौराड़ी स्थित रामलीला मंच पर हनुमान ध्वज स्थापित किया जाएगा और 23 मई से रामलीला का मंचन शुरू होगा। झांकी में शामिल होने के लिए शहर में स्थित तमाम सत्संग, विद्यालय एवं आम नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में मंच के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, उपाध्यक्ष भगवान चन्द रमोला, जसोदा नेगी, महासचिव अमित पंत, पूर्व अध्यक्ष महावीर उनियाल, एडवोकेट महावीर प्रसाद उनियाल, संरक्षक सतीश थपलियाल, कमल सिंह महर, महिपाल सिंह नेगी, जगदीश सिंह नेगी, मनोज शाह, प्रचार प्रभारी रवीश उनियाल, कोषाध्यक्ष सुनील बधानी, सचिव चरण सिंह नेगी, हरीश घिल्डियाल, सचिव मानवेन्द्र रावत (सभासद), आनंद प्रकाश घड़ियाल, वीरेंद्र प्रसाद खंडूड़ी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।