बिजनौर में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण के खेल का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
Bijnor News - हरियाणा के रोहतक की टीम ने बिजनौर में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण का पर्दाफाश किया। एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा गया, जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के...

हरियाणा के रोहतक की टीम ने एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक के तौर पर भेजकर बिजनौर में अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण के खेल का भंडाफोड़ किया। टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक समेत तीन को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। स्थानीय नोडल अफसर पीसीपीएनडीटी की ओर से छह के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के रोहतक सिविल सर्जन को गुप्त सूचना मिली थी, कि रोहतक की गर्भवती महिलाओं के भ्रूण लिंग की जांच यूपी के जिला बिजनौर में अल्ट्रासाउंड से की जा रही है और इसमें कुछ लोग मदद कर रहे हैं। विश्वजीत राठी नोडल अफसर पीसीपीएनटी रोहतक व रंजीत की टीम गठित कर दी गई। टीम की ओर से एक गर्भवती महिला ने फर्जी ग्राहक बनकर हरियाणा के खरखौदा की डा. तमन्ना के माध्यम से बिजनौर निवासी दलाल महिला से सम्पर्क किया। 20 हजार रुपये मे भ्रूण लिंग परीक्षण कराना तय हुआ। सभी नोटों की लिस्ट तैयार कर फर्जी ग्राहक महिला को एक लिफाफे में दिए गए थे। सोनीपत से उक्त महिला को डा. तमन्ना की ओर से रविवार सुबह एक इको गाड़ी में साहिल निवासी खांडा तहसील खरखौदा हरियाणा के साथ अल्ट्रासाउंड कराने भेजा गया। 20 हजार का लिफाफा डेशबोर्ड में रखवाया गया था। बिजनौर आने पर शक्ति चौक पर साहिल ने गाड़ी की पार्किंग लाइट जलाकर इशारा दिया गया तो दलाल महिला का 15 वर्षीय बेटा आकर गाड़ी में बैठ गया। साहिल की कार के डेशबोर्ड में 20 हजार रुपये का लिफाफा उक्त किशोर ने निकाल लिया और वे सभी गाड़ी से विदुर कुटी रोड बिजनौर स्थित रॉयल आरजे अस्पताल आ गए। अंदर बिना कोई फीस लिए या बिना दस्तावेज या पहचान पत्र लिए सीधे भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए अल्ट्रासाउंड वाले कमरे में ले जाया गया, जहां डा. मसूद जावेद सिद्दीकी ने गर्भवती महिला की अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण लिंग जांच की व पक्के तौर पर जांच न हो पाने की बात कहते हुए महिला को पुन: 28 अप्रैल को अल्ट्रासाउंड के लिए आने को कहा। इसके बाद उक्त फर्जी ग्राहक बनी गर्भवती महिला व उसके साथ मौजूद एक अन्य महिला ने बाहर आकर टीम को इशारा कर दिया। टीम पहले ही अफसरों के माध्यम से कार्यवाही में स्थानीय नोडल को शामिल कर चुकी थी। टीम में शामिल स्थानीय नोडल अफसर डिप्टी सीएमओ डा. केके राहुल के अनुसार दलाल महिला के किशोर बेटे के पास से 14 हजार रुपए , डा. मसूद जावेद के पास से 5 हजार रुपए व साहिल की पैंट से डेढ़ हजार रुपए बरामद किए गए। साहिल ने बीती 11 अप्रैल को रोहतक से इसी तरह एक महिला दिव्या को लाकर भ्रूण लिंग परीक्षण कराने की बात कही। उसकी भी सीसीटीवी से पुष्टि हो गई। डा. मसूद जावेद समेत तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर पीसीपीएनडीटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के साथ ही बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।