तमिलनाडु में बड़ा हादसा, खाई में गिरी टूरिस्ट बस; 8 लोगों की मौत और 25 घायल
मृतक तेनकासी जिले के काडयम के रहने वाले थे। वे लोग घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में गिर गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।

तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरि में शनिवार को टूरिस्ट बस के खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में 4 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। मृतक तेनकासी जिले के काडयम के रहने वाले थे। वे लोग घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में गिर गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। ज्यादातर घायलों को इलाज के लिए पास स्थित कोयंबटूर भेजा गया है।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर दुख जताया और मृतकों के परिजन के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की। सीएम ने दुर्घटना को लेकर चिंता जताते हुए पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। उन्होंने एक बयान में कहा कि मामूली रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये मुहैया कराये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पर्यटन मंत्री रामचंद्रन को बचाव और राहत कार्य की निगरानी करने का निर्देश दिया है।
सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
दूसरी ओर, ओडिशा के क्योंझर जिले में मोटरसाइकिल और एक वैन की आमने-सामने की टक्कर में दंपति और उनके दामाद की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना आनंदपुर इलाके में पद्मपुर गेट के पास हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सहदेव बहेरा, उनकी पत्नी चांदनी और उनके 22 वर्षीय दामाद अभिराम बहेरा के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना दोपहर के आसपास हुई जब वे आनंदपुर जा रहे थे। उन्होंने कहा, 'उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य को आनंदपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।