जयपुरिया पुल के निरीक्षण में मिलीं कमियां, नहीं बनीं नालियां
Kanpur News - जयपुरिया पुल के निरीक्षण में मिलीं कमियां, नहीं बनीं नालियां जयपुरिया पुल के निरीक्षण में मिलीं कमियां, नहीं बनीं नालियां

कानपुर। जयपुरिया रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंची टास्क फोर्स को कई कमियां मिलीं। इसके पहले भी टास्क फोर्स की चीफ सीडीओ दीक्षा जैन ने जिन कमियों को चिन्हित किया था, उन्हें भी दूर नहीं किया गया। इस पर सेतु निगम के अफसरों से जवाब तलब किया गया। पुल की सर्विस रोड में जलनिकासी के लिए नालियां नहीं बनीं। वहीं, कैंट की तरफ आरई वॉल (रैंप) का काम लगभग हो चुका है। अफसरों ने बताया कि जून में जयपुरिया और दादानगर समानांतर आरओबी को चालू करना है। 21 दिसंबर को भी सीडीओ ने मौका मुआयना किया था। इसमें सर्विस रोड पर नालियां बनाने, साइट पर टेस्टिंग लैब को संचालित करने को कहा गया। यह काम चार महीने बाद भी नहीं पूरे हुए। मौके पर ढाली गई स्लैब के क्यूब नहीं मिले, जिससे उनका कन्प्रेसिव टेस्ट नहीं हो सका। साइट इन्जीनियर के गुणवत्ता नियन्त्रण पंजिका पर 15 जुलाई 2024 के बाद से हस्ताक्षर नहीं किए। इस लापरवाही पर सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक से जवाब मांगा गया। जिले में बड़ी परियोजनाओं की देखरेख के लिए शासन ने एक अधिकारी और एक इंजीनियर की टास्क फोर्स बनवाई। कानपुर नगर में सीडीओ दीक्षा जैन और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार जैन को टास्क फोर्स में रखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।