Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKeshav Prasad Maurya Criticizes Congress Over Waqf Amendment Bill

यूपीए शासन में गांधी परिवार हिन्दुओं से बदला ले रहा था : केशव प्रसाद

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को वक्फ़

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 April 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
यूपीए शासन में गांधी परिवार हिन्दुओं से बदला ले रहा था : केशव प्रसाद

लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को वक्फ़ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के दिवंगत नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमानों का है, तब गांधी परिवार खर्राटा भर रहा था। उनके बयानों के बाद वक़्फ़ बोर्ड जैसी संस्थाएं बेलगाम हो गईं। यूपीए शासन में गांधी परिवार पता नहीं किस बात का हिंदुओं से बदला ले रहा था।

उन्होंने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल पारित होना एक ऐतिहासिक निर्णय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक और बड़ा सुधार हुआ है। लोकसभा और राज्यसभा से वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर देश के उन गरीब मुस्लिम परिवारों को बधाई, जिन्हें इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जैसे अनुच्छेद-370 और 35A हटाकर देश को राष्ट्रीय कैंसर से मुक्त किया, श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनवाया, तीन तलाक़ की प्रथा समाप्त कर मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाया, वैसे ही वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल से भ्रष्टाचार खत्म होगा और जरूरतमंदों को उनका हक़ मिलेगा। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में यह एक और बड़ा कदम है, जो आज इसका विरोध कर रहे हैं, वे आने वाले समय में इसके दूरगामी लाभ देखकर स्वयं माफ़ी मांगेंगे!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें