Hindi Newsविदेश न्यूज़Earthquake tremors felt in Nepal earth shook in North India too what was the intensity

नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, उत्तर भारत में भी हिली धरती; क्या रही तीव्रता

  • रिक्टर स्केल पर 5.0 तीव्रता वाले भूकंप के हल्के झटके भारत के उत्तरी राज्यों में भी महसूस हुए हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, उत्तर भारत में भी हिली धरती; क्या रही तीव्रता

नेपाल में आज रिक्टर स्केल पर 5.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। इस भूकंप के हल्के झटके उत्तर भारत के कई इलाकों में भी महसूस किए गए। भारतीय समयानुसार यह झटका शाम 7 बजकर 52 मिनट पर महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 20 किलोमीटर नीचे थी।

नेपाल में आए भूकंप की जानकारी देने वाले NCS के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भूकंप महसूस किया। कुछ लोगों ने तो बिहार के पटना में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की बात कही। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

नेपाल में आया यह भूकंप ऐसे समय पर आया है जब कुछ ही दिन पहले म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 तीव्रता का तेज भूकंप दर्ज किया गया था। इस भूकंप ने वहां कई इलाकों को हिला कर रख दिया। म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग हलाइंग ने नेप्यीटॉ में एक मंच पर बताया कि अब तक 2,719 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4,521 लोग घायल और 441 लापता बताए जा रहे हैं। म्यांमार की वेस्टर्न न्यूज़ ऑनलाइन पोर्टल ने इस भीषण त्रासदी की पुष्टि की है।

हालांकि, स्थानीय मीडिया में हताहतों की संख्या के बारे में जो रिपोर्ट दी गई है, वह आधिकारिक आंकड़ों से कहीं अधिक है। इस भूकंप की वजह से दूरसंचार सेवाएं व्यापक रूप से बंद हैं और कई स्थानों तक पहुंचना कठिन हो गया है।

नेपाल में क्यों आते हैं इतने भूकंप

भूकंप विशेषज्ञों का मानना है कि यह दक्षिण एशिया में टेक्टोनिक प्लेट्स की बढ़ती हलचल का संकेत है, जो भविष्य में और बड़े भूकंपों की संभावना को जन्म दे सकता है। नेपाल और म्यांमार जैसे हिमालयी और सुदूर-पूर्वी इलाके पहले से ही संवेदनशील जोन माने जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें