शाहपुर-शिवपुर सड़क का शिलान्यास आज करेंगे सांसद व विधायक
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत शाहपुर-शिवपुर सड़क का शिलान्यास सांसद सुदामा प्रसाद और विधायक राहुल तिवारी की उपस्थिति में किया गया। यह सड़क शाहपुर थाना से बगहीं, महुऑव होते हुए शिवपुर तक...

शाहपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाले शाहपुर-शिवपुर सड़क का शिलान्यास सांसद सुदामा प्रसाद और शाहपुर विधायक राहुल तिवारी की उपस्थिति में शाहपुर थाना के सामने किया जायेगा। यह सड़क शाहपुर थाना से बगहीं, महुऑव होते हुए शिवपुर तक बनेगी। यह सड़क एन 84 और एन 30 को जोड़ेगी। शाहपुर विधायक राहुल तिवारी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। विदित हो कि शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्रेणी के अंतर्गत जनवरी 2023 में काफी प्रयास के बाद प्रशासनिक अनुमोदन प्रदान कराया था। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव के पत्र परियोजना प्रतिवेदन पर स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस सड़क की लंबाई 10.56 किलोमीटर और लागत 1106.27 लाख है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।