Hindi NewsBihar NewsAra NewsFootball Tournament Final in Dhmar Village Pakri Team Wins Trophy

फुटबॉल में पकड़ी ने दक्षिण एकौना को हराया

फोटो 21 : जय मां धमार देवी फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मौजूद अतिथि।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 4 April 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
फुटबॉल में पकड़ी ने दक्षिण एकौना को हराया

आरा, एसं। सदर प्रखंड के धमार गांव में शुक्रवार को जय मां धमार देवी फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच पकड़ी और दक्षिण एकौना टीम के बीच खेला गया। मुकाबले को पकड़ी की टीम ने जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। उद्घाटन युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेद्र यादव, पूर्व एमएलसी लालदास राय, जिप अध्यक्ष आशा पासवान, पूर्व जिप अध्यक्ष हाकिम प्रसाद, युवा राजद के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र राम, युवा नेता सोनू राय, जिप सदस्य धनंजय सिंह, कृष्णा सिंह, हरीफन यादव, सोनू रजक, निर्मल शक्रवार, रजनीश यादव व विजेन्द्र राय थे। इस फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने में विशेष योगदान राजद नेता अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह का रहा। अतिथियों का स्वागत स्थानीय जिला परिषद सह प्रदेश महासचिव युवा राजद भीम यादव ने किया। फुटबॉल टूर्नामेंट कमिटी के भीम यादव, रामबाबू यादव, रौशन व दीपक सहित सभी सदस्यों का मैच सफल बनाने में योगदान रहा। जगदीशपुर के भड़सरा में आज उद्घाटित होगा डिजिटल स्कूल जगदीशपुर। प्रखंड के भड़सरा गांव में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को कम्प्यूटर एवं कम्युनिकेशन की मुफ्त शिक्षा दी जायेगी। इसे लेकर पीएण्ड आर ऐजुकेशन ट्रस्ट के स्कूल की स्थापना की गई है। आज शनिवार को पुलिस कप्तान भोजपुर व पद्म श्री डा.भीम सिंह भवेश द्वारा उद्धाटन किया जायेगा। इसे इंडो-डच कंपनी द्वारा प्रायोजित किया जाएगा। नए शिक्षा मॉडल के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ डिजिटल दुनिया से जुड़ने का उत्साह जगाया जायेगा। इसमें देश-विदेश के उच्चस्तरीय व्यक्तित्वों के साथ विशेष सत्र आयोजित किया जायेगा। इसे लेकर भड़सरा गांव में खुशी देखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें