नौवीं टॉपर को लैपटॉप दे किया सम्मानित
फोटो 18 : भोजपुर की नौवीं टॉपर को लैपटॉप व प्रोत्साहन राशि देते राजद नेता राजीव रंजन मैट्रिक परीक्षा में टॉप

जगदीशपुर। मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र- छात्राओं को राजद के वरीय नेता राजीव रंजन उर्फ पिंकु भैया लगातार सम्मानित कर रहे हैं। शुक्रवार को हरदिया पंचायत के छोटकी हरदिया गांव में क्रिकेट खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करने पहुंचे थे। उक्त गांव के रामाशंकर सिंह की पुत्री अंजलि कुमारी को लैपटॉप व प्रोत्साहन राशि देकर अंजली का हौसला बढ़ाते हुए सम्मानित किया। छात्रा को भविष्य में भी पढ़ाई में मदद करने का आश्वासन दिया। वह भोजपुर की नौवीं टॉपर है। इससे पहले भी लहठान पहुंच स्टेट टॉपर रंजन वर्मा को सम्मानित किया था। मौके पर राजद के प्रदेश सचिव गोरखनाथ यादव, फहद वारिस खान, हबीब वारसी, साबिर अंसारी, मोहम्मद सलीम, युसूफ उर्फ मिथुन, युवा नेता धनजी तिवारी, सुदर्शन राम, दीपक यादव, गोविंद कुमार, अजय कुमार, रंजन कुमार, रजनीश कुमार सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।