प्राक प्रशिक्षण केंद्र में विद्यार्थी करेंगे परीक्षा की तैयारी
-डीएम ने प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कल्याण विभाग की ओर से संचालित प्राक प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन

-डीएम ने प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया -चयनित छात्रों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी आरा, हमारे संवाददाता। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कल्याण विभाग की ओर से संचालित प्राक प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से शुक्रवार को किया गया। इस दौरान डीएम की ओर से जानकारी दी गई कि विभाग की ओर से चयनित छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसमें भोजपुर जिले के नामांकित छात्रों को 1500 प्रति माह और दूसरे जिलों के छात्रों को तीन हजार रुपए प्रति माह की सहायता राशि दी जाएगी। इस दौरान छात्रों ने डीएम से डिजिटल बोर्ड और पुस्तकालय में एसी लगाने की मांग की। इस पर डीएम की ओर से डीएमएफ निधि से इन सुविधाओं की व्यवस्था करने का आदेश दिया। साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा छात्रों ने प्रशिक्षण की अवधि को छह माह से बढ़ाकर एक साल करने और प्रोत्साहन राशि में वृद्धि की मांग रखी। इसे गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।