Stone pelting on Vande Bharat Express trains continue in Kerala window glass broken - India Hindi News केरल में ट्रेन पर फिर पथराव; वंदे भारत पर फेंके गए पत्थर, खिड़की का कांच टूटा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Stone pelting on Vande Bharat Express trains continue in Kerala window glass broken - India Hindi News

केरल में ट्रेन पर फिर पथराव; वंदे भारत पर फेंके गए पत्थर, खिड़की का कांच टूटा

तीन दिन पहले ही उत्तरी कन्नूर जिले में दो ट्रेनों पर पथराव किया गया था। अब कासरगोड से तिरुवनंतपुरम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए पथराव हुआ। इसे देखते हुए सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं।

Niteesh Kumar एजेंसी, तिरुवनंतपुरमWed, 16 Aug 2023 11:13 PM
share Share
Follow Us on
केरल में ट्रेन पर फिर पथराव; वंदे भारत पर फेंके गए पत्थर, खिड़की का कांच टूटा

केरल में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बुधवार को कुछ उपद्रवियों ने चलती हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके, जिसकी एक खिड़की टूट गई। तीन दिन पहले ही उत्तरी कन्नूर जिले में दो ट्रेनों पर पथराव किया गया था। अब कासरगोड से तिरुवनंतपुरम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए पथराव हुआ। इसे देखते हुए सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना वटकारा के पास शाम चार से साढ़े चार बजे के बीच हुई।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में ट्रेन की सी-8 बोगी की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कांच बाहर से टूट गया। मालूम हो कि रविवार शाम मंगलुरु-चेन्नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस और नेत्रावती एक्सप्रेस ट्रेनों पर कन्नूर दक्षिण और वालापट्टनम के बीच एक क्षेत्र में पथराव हुआ था। इसे लेकर यात्रियों ने अपने गुस्से का इजहार किया था। लोगों का कहना था कि पत्थर फेंकने वालों की पहचान करके उन ऐक्शन लिए जाना चाहिए। 

MP में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव के आरोप में 1 गिरफ्तार
वहीं, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बीते सोमवार को भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को सुबह करीब 10 बजे बानमोर रेलवे स्टेशन के पास हुई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ग्वालियर में रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक संजय कुमार आर्य ने बताया कि पथराव के बाद रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन की एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई।

अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस ने घटना के सिलसिले में फिरोज खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। खान के खिलाफ रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि उसने मनोरंजन के लिए ऐसा किया। गिरफ्तार व्यक्ति का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन आगे की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।