narendra modi minister rao inderjeet singh attacks vhp yatra on nuh violence - India Hindi News यात्रा में हथियार लेकर कौन चलता है? BJP के मंत्री का नूंह हिंसा में हिंदूवादी संगठनों पर ही सवाल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़narendra modi minister rao inderjeet singh attacks vhp yatra on nuh violence - India Hindi News

यात्रा में हथियार लेकर कौन चलता है? BJP के मंत्री का नूंह हिंसा में हिंदूवादी संगठनों पर ही सवाल

केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने हिंसा के लिए हिंदूवादी संगठनों पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रा में यदि कोई तलवार और डंडे लेकर यात्रा करता है तो यह गलत है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Aug 2023 09:38 AM
share Share
Follow Us on
यात्रा में हथियार लेकर कौन चलता है? BJP के मंत्री का नूंह हिंसा में हिंदूवादी संगठनों पर ही सवाल

हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकाले जाने के दौरान सोमवार को भड़की हिंसा के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। भारी भीड़ के साथ यात्रा निकाले जाने और सुरक्षा के इंतजाम कमजोर होने को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने हिंसा के लिए हिंदूवादी संगठनों पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रा में यदि कोई तलवार और डंडे लेकर यात्रा करता है तो यह सही नहीं है। राव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय सांख्यिकी राज्य मंत्री हैं। वह लंबे समय से गुरुग्राम का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। किसी दौर में वह कांग्रेसी थे, लेकिन 2014 में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। 

राव इंद्रजीत सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में हिंदूवादी संगठनों की यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा, 'किसने उनको इस यात्रा में ले जाने के लिए हथियार दिए थे। कोई तलवार लेकर जाता है यात्रा में? लाठी-डंडे लेकर जाता है? कौन इस तरह तलवारें और डंडे लिए रहता है। यह गलत है। उकसावे वाली कार्रवाई इस तरफ से भी हुई है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि दूसरी तरफ से गड़बड़ी नहीं हुई है या उकसाने का प्रयास नहीं किया गया।' राव इंद्रजीत सिंह का यह रुख हरियाणा के सरकार के रवैये से भी अलग है, जो अब तक नूंह हिंसा के पीछे किसी साजिश की बात कहती रही है। इसके अलावा मोनू मानेसर को भी राज्य सरकार ने क्लीन चिट दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।