muslim party appeals supreme court against gyanvapi survey order of high court - India Hindi News ज्ञानवापी सर्वे का मसला अब SC पहुंचा, मुस्लिम पक्ष की अपील पर कल होगी सुनवाई, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़muslim party appeals supreme court against gyanvapi survey order of high court - India Hindi News

ज्ञानवापी सर्वे का मसला अब SC पहुंचा, मुस्लिम पक्ष की अपील पर कल होगी सुनवाई

ज्ञानवापी के सर्वे से रोक हटाने का उच्च न्यायालय ने आज सुबह ही आदेश दिया था। इसके बाद अब यह मसला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। मुस्लिम पक्ष ने हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Aug 2023 04:28 PM
share Share
Follow Us on
 ज्ञानवापी सर्वे का मसला अब SC पहुंचा, मुस्लिम पक्ष की अपील पर कल होगी सुनवाई

ज्ञानवापी के सर्वे से रोक हटाने का उच्च न्यायालय ने आज सुबह ही आदेश दिया था। इसके बाद अब यह मसला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। मुस्लिम पक्ष की अपील के बाद शायद अब कल सर्वे शुरू नहीं हो पाएगा। इससे पहले उच्च न्यायालय के आदेश के बाद डीएम ने कहा था कि शुक्रवार से सर्वे की कार्रवाई शुरू होगी। 

उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि न्याय के हित में यह जरूरी है कि ज्ञानवापी का वैज्ञानिक सर्वे करने दिया जाए। हाई कोर्ट की बेंच ने कहा था कि वाराणसी की जिला अदालत का फैसला सही है और वह तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है। इसके बाद जिले के डीएम ने भी कहा कि सर्वे प्रक्रिया शुक्रवार से ही शुरू होगी। बता दें कि ज्ञानवापी सर्वे का आदेश जिला अदालत ने दिया था, जिसके बाद मुस्लिम पक्ष उसे रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट चला गया। इस पर शीर्ष अदालत ने सर्वे पर अंतरिम रोक लगा दी थी और मुस्लिम पक्ष से कहा था कि वह पहले हाई कोर्ट जाए।

इसके बाद ही मुस्लिम पक्ष हाई कोर्ट पहुंचा था, लेकिन वहां भी झटका लगने के बाद उसने एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।