खालिसपुरडींगुर से नारामधईपुर सड़क पर जानलेवा गड्ढे
Sultanpur News - दोस्तपुर, संवाददाताखालिसपुरडींगुर से नारामधईपुर सड़क पर जानलेवा गड्ढेखालिसपुरडींगुर से नारामधईपुर सड़क पर जानलेवा गड्ढेखालिसपुरडींगुर से नारामधईपुर सड़क

दोस्तपुर, संवाददाता खालिसपुर डींगुर गांव को नारामधईपुर होते हुए कादीपुर मार्ग से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। जिससे स्थानीय निवासियों और छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर एक निजी गैस एजेंसी का गोदाम और एक विद्यालय भी स्थित है। जो इस सड़क को स्थानीय लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बनाता है।
सड़क के किनारे पटरियां टूटकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। गड्ढे इतने गहरे हैं कि यदि कोई वाहन सवार गलती से सड़क के किनारे आ जाता है तो उसे इनसे निकलना मुश्किल हो जाता है। साथ ही, सड़क की डामर की परत पूरी तरह से उखड़ चुकी है और बिखरी गिट्टियां यातायात को और भी कठिन बना रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खस्ताहाल सड़क के कारण उन्हें दैनिक यात्रा करने में दिक्कतें हो रही हैं। यह स्थिति खतरनाक हो सकती है। यदि सड़क की मरम्मत शीघ्र नहीं की जाती है, तो दुर्घटनाओं का खतरा और भी बढ़ सकता है। संबंधित विभाग इस सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करें। ताकि लोगों को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।