थप्पड़ का बदला लेने के लिए युवक को मारी गोली
Sultanpur News - राकेश हत्याकांड में छह बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जांच जारी राकेश हत्याकांड में छह बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जांच जारी राकेश हत्याकांड में छह बदम

राकेश हत्याकांड में छह बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जांच जारी गुरुवार देर रात फायरिंग बाद अस्पताल में युवक को मृत घोषित किया
सुलतानपुर। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को बदमाशों ने गुरुवार देर रात गोली मार दी। जिला अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला हैकि हत्या एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए की गई। मौत बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल गेट पर हंगामा किया। वहीं शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने बताया कि इस मामले में छह बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ीला डीह निवासी राकेश विश्वकर्मा (25) गुरुवार रात करीब 9.30 बजे खाना खाकर घर से निकला था। घर से कुछ दूर पर बाइक सवार बदमाशों ने उसको गोली का निशाना बना लिया। गंभीर हालत में पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले जाया गया। वहां से उसे गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के जिम्मेदार सूत्रों ने बताया,यह हत्या एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए की गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। बाद में शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। सीओ सिटी प्रशांत सिंह और कोतवाल नारद मुनि सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
इस बीच दोस्तपुर के एक नेता का वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे नगर कोतवाल को बता रहे हैं कि आरोपी राम सागर यादव पर 50 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट और डकैती के मामले शामिल हैं। कहा कि इस व्यक्ति के खिलाफ कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। राम सागर एक हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर सोनभद्र, आजमगढ़, जौनपुर और सुल्तानपुर में कई मामले दर्ज हैं। राम सागर की पत्नी वर्तमान में प्रधान हैं। जेल में रहते हुए उसने अपनी पत्नी को चुनाव जिताया था। प्रमुख चुनाव में दोनों के बीच दुश्मनी और बढ़ गई।
पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक राकेश और राम सागर टीम के अंकित यादव के बीच हाल ही में विवाद हुआ था। राकेश ने अंकित को थप्पड़ मारा था। इसका बदला लेने के लिए अंकित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर राकेश की हत्या कर दी। सीओ विनय गौतम ने बताया कि मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें लगाई गई हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।