सीएचसी जमालपुर का सीडीओ ने किया निरीक्षण
Mirzapur News - जमालपुर में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य एटीएम, प्रयोगशाला और दवाओं के भंडारण की जांच की। उन्होंने एक्सपायरी दवाओं को अलग रखने,...

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने हेल्थ एटीएम मशीन, प्रयोगशाला कक्ष व औषधि भंडारण का जायजा लिया। स्टोर रूम में एक्सपायरी दवाएं अलग रखने, निर्माणाधीन लैब शीघ्र पूर्ण कराने और जर्जर भवनों को हटाने के निर्देश दिए। सीएचसी को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने, चिकित्सकों की रात में उपस्थिति सुनिश्चित करने व परिसर की सफाई व मरम्मत के निर्देश भी दिए। इसके अलावा प्रेरणा कैंटीन, अन्नपूर्णा मॉडल शॉप और कंपोजिट विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, बीडीओ रक्षिता सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजन सिंह, डॉ. आरएम रहमान, एसीएचओ अनुज कुमार वर्मा, फार्मासिस्ट सुधीर कुमार सिंह, संतोष कुमार मिश्र, एडीओ एमआई बड़े लाल, एडीओ कोआपरेटिव विजयभान सिंह, श्रवण कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।