पौने दो करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
कौशांबी पुलिस ने किराना व्यापारी से पौने दो करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी मेहुल सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने व्यापारी से सामान लेकर भुगतान नहीं किया और हत्या की धमकी दी। मामला सवा साल पहले दर्ज...

ट्रांस हिंडन। किराना व्यापारी से पौने दो करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी को थाना कौशांबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने व्यापारी से सामान लेकर भुगतान नहीं किया था। सवा साल पहले मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वैशाली में रहने वाले सुरेश कुमार ने दिसंबर 2023 में देवेंद्र पाल सिंह व उसके रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों ने उनसे थोक में किराने का सामान खरीदा था। करीब पौने दो करोड़ रुपये का सामान लेकर आरोपियों ने भुगतान नहीं किया। साथ ही पैसे मांगने पर हत्या की धमकी दी थी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मेहुल सिंह को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में रहता है। उसका कारोबार गुजरात और मेरठ में भी है आरोपी ने अपने रिश्तेदार देवेंद्र के साथ मिलकर सुरेश का सामान लेकर धोखाधड़ी की थी। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।