Kirana Trader Defrauded of 2 Crore Rupees Suspect Arrested by Kaushambi Police पौने दो करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsKirana Trader Defrauded of 2 Crore Rupees Suspect Arrested by Kaushambi Police

पौने दो करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

कौशांबी पुलिस ने किराना व्यापारी से पौने दो करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी मेहुल सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने व्यापारी से सामान लेकर भुगतान नहीं किया और हत्या की धमकी दी। मामला सवा साल पहले दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 4 April 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
पौने दो करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

ट्रांस हिंडन। किराना व्यापारी से पौने दो करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी को थाना कौशांबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने व्यापारी से सामान लेकर भुगतान नहीं किया था। सवा साल पहले मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वैशाली में रहने वाले सुरेश कुमार ने दिसंबर 2023 में देवेंद्र पाल सिंह व उसके रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों ने उनसे थोक में किराने का सामान खरीदा था। करीब पौने दो करोड़ रुपये का सामान लेकर आरोपियों ने भुगतान नहीं किया। साथ ही पैसे मांगने पर हत्या की धमकी दी थी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मेहुल सिंह को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में रहता है। उसका कारोबार गुजरात और मेरठ में भी है आरोपी ने अपने रिश्तेदार देवेंद्र के साथ मिलकर सुरेश का सामान लेकर धोखाधड़ी की थी। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।