Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPrison Inspection by DG Jail Reveals Complaints and Mobile Security Issues

डीजी जेल ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

Muzaffar-nagar News - डीजी जेल ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 4 April 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
डीजी जेल ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

शुक्रवार को डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री जिला कारागार के निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद बंदियों के मुलाकातियों से संवाद किया। संवाद के दौरान जिजौला की एक महिला मुलाकाती ने डीजी से गिनती काटने के नाम पर जेल प्रशासन की वसूली की शिकायत की। उधर पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर बताया कि पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से बरामद मोबाइल के मामले में अभी जांच चल रही है। डीजी जेल ने मुलाकातियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच डीआईजी जेल को सौंपी है। डीजी जेल जब मुलाकातियों से संवाद कर रहे थे, उस दौरान जनपद के गांव जिजौला निवासी अनीसा ने शिकायत करते हुए बताया कि उसका देवर नशीले पदार्थ के मामले में जिला कारागार में बंद है। जेल में गिनती कटवाने के लिए 21 हजार रुपये की मांग की गयी थी। वह देवर को जेल में पैसे देकर लौटी तो उसे दिल का दौरा पड़ गया। उसकी जेब से पैसे चोरी कर लिए गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजी जेल ने महिला से शिकायती पत्र मांगते हुए जांच के आदेश डीआईजी जेल को दिए हैं। वहीं एक अन्य महिला तसव्वर ने जेल में बंद इसरार की सही इलाज न होने की शिकायत की। इस मामले में भी डीजी ने जेल प्रशासन से जानकारी मांगी है। इससे पूर्व जिला कारागार के निरीक्षण के लिए आए डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री का पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में डीएम उमेश मिश्रा व डीआईजी/ एसएसपी अभिषेक सिंह ने उनकी अगवानी की।

----

जेल में मोबाइल मिलने पर बोले, सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल के बारे में उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी जेलों में सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। मामले में जांच चल रही है। नई जेलों के निर्माण पर डीजी जेल ने कहा कि नए जिलों में जेल स्थापित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसी कड़ी में जल्द ही शामली जिले में जेल का निर्माण शुरू हो जाएगा, इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।

करीब ढाई घंटे तक जेल का निरीक्षण

लगभग ढाई घंटे तक डीजी जेल ने जेल के अस्पताल,पाकशाला, बैरक, पुस्तकालय व रजिस्टरों को चैक किया। डीजी जेल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह प्रदेश की सभी जेलों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर जेल का निरीक्षण करने आए है। निरीक्षण के दौरान जो कमियां मिली है, उनमें सुधार के लिए निर्देश जेल प्रशासन को दिए गए है। इस दौरान जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी, जेलर राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें