संस्कृत शिक्षा निदेशक को पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया
हरिद्वार, संवाददाता।संस्कृत शिक्षा निदेशक को पांच सूत्रीय मांग पत्र दियासंस्कृत शिक्षा निदेशक को पांच सूत्रीय मांग पत्र दियासंस्कृत शिक्षा निदेशक को प

माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कर्मचारी संगठन ने संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज से शिष्टाचार भेंट की। संगठन ने संस्कृत के माध्यम से संचालित संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप अशासकीय संस्कृत विद्यालयों की भौतिक एवं शैक्षिक संरक्षण को पुनर्गठन किये जाने के संबंध में पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया। संगठन ने संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में पद सृजन का प्रस्ताव जो पूर्व में निदेशालय के माध्यम से शासन को प्रेषित किए गया है। उस प्रस्ताव पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। जिससे कि संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों का संचालन ठीक से किया जा सके। साथ ही संस्कृत शिक्षा अधिनियम 2023 के संशोधन का प्रस्ताव जो कि अभी तक लटका हुआ है। उसे तत्काल संशोधित कर संस्कृत विद्यालय एवं छात्र हित में यथाशीघ्र जारी करने का आह्वान निदेशक से किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।