कार हादसे में बाल-बाल बचीं महबूबा मुफ्ती, कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम; पढ़ें 5 बड़ी खबरें
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं हैं। महबूबा मुफ्ती की कार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं हैं। महबूबा मुफ्ती की कार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना ने आतंक की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को राजौरी जिले के एक गांव से चार टिफिन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक वायरलेस सेट, एके गोला-बारूद और एक टेप रिकॉर्डर बरामद किया है। देश के साफ शहरों की सूची में एक बार फिर इंदौर और सूरत ने परचम लहराया है। मध्य प्रदेश और गुजरात के इन शहरों ने देश के दूसरे सभी शहरों के सामने मिसाल पेश की है। जवान एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म 'Annapoorani' पर मचा बवाल पुलिस तक पहुंच गया है। विवादित तमिल मूवी से जुड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। भारत और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।
महबूबा मुफ्ती की कार का भीषण एक्सिडेंट, तस्वीर दे रही हादसे की गवाही
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं हैं। महबूबा मुफ्ती की कार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आई कार की तस्वीरों से ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि यह दुर्घटना कितनी भीषण होगी। जिस काली स्कॉर्पियो में महबूबा मुफ्ती सवार थीं, उसके ड्राइवर को चोटें आई हैं।
राजौरी में आतंकी साजिश नाकाम, 4 टिफिन बॉक्स IED और गोला-बारूद बरामद
जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना ने आतंक की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार को राजौरी जिले के एक गांव से चार टिफिन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक वायरलेस सेट, एके गोला-बारूद और एक टेप रिकॉर्डर बरामद किया है। 1 जनवरी को आतंकी हमले में सात नागरिकों की मौत के बाद केंद्र ने पुंछ और राजौरी में सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ बल को भी तैनात किया है। सुरक्षा बलों द्वारा यह बरामदगी काफी अहम मानी जा रही है।
साफ शहरों की सूची में कहां है दिल्ली, आगे आने की बजाय और ज्यादा पिछड़ी
देश के साफ शहरों की सूची में एक बार फिर इंदौर और सूरत ने परचम लहराया है। मध्य प्रदेश और गुजरात के इन शहरों ने देश के दूसरे सभी शहरों के सामने मिसाल पेश की है। इंदौर तो लगातार सातवीं बार पहले पायदान पर रहा है। साफ-सफाई की इस प्रतियोगिता में दिल्ली के लिए परिणाम निराशाजनक रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की स्वच्छता के लिए जिम्मेदार एनडीएमसी की रैकिंग में 2 पायदान का सुधार हुआ है। एनडीएमसी को इस बार सातवां स्थान मिला है।
नेटफिल्क्स ने डिलीट की राम पर विवादित फिल्म, नयनतारा पर केस दर्ज
जवान एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म 'Annapoorani' पर मचा बवाल पुलिस तक पहुंच गया है। विवादित तमिल मूवी से जुड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। शिकायत में नयनतारा, जय, फिल्म के डायरेक्टर नीलेश कृष्ण, प्रोड्यूसर्स, जी बिजनस स्टूडियोज के चीफ बिजनस ऑफिसर औऱ नेटफ्लिक्स इंडिया की कॉन्टेंट हेड मोनिका शेरगिल के नाम हैं। दक्षिणपंथी संगठन ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में कंप्लेंट दर्ज करवाई है। इसमें कहा गया है कि फिल्म में भगवान राम का अपमान करने के साथ लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है। बता दें कि विरोध के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स से हटा दी गई है।
आज अफगानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, कुछ ही देर में होगा टॉस
भारत और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत की ये आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है। ऐसे में भारत के लिए ये सीरीज अपने खिलाड़ियों की पहचान करने के लिए महत्वपूर्ण सीरीज है। अफगानिस्तान के लिए ये सीरीज इसलिए अहम है, क्योंकि कभी भी टीम भारत के खिलाफ एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीती है। ये मैच शाम सात बजे से शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।