man suicide about money dispute named bjp mla in suicide note - India Hindi News खुद को गोली मारकर दी जान, सुसाइड नोट में भाजपा विधायक को भी बताया जिम्मेदार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़man suicide about money dispute named bjp mla in suicide note - India Hindi News

खुद को गोली मारकर दी जान, सुसाइड नोट में भाजपा विधायक को भी बताया जिम्मेदार

बेंगलुरु में एस प्रदीप नाम के एक शख्स ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उसने सुसाइड नोट में भाजपा विधायक को भी जिम्मेदार ठहराया है।

Ankit Ojha एजेंसियां, बेंगलुरुMon, 2 Jan 2023 01:35 PM
share Share
Follow Us on
खुद को गोली मारकर दी जान, सुसाइड नोट में भाजपा विधायक को भी बताया जिम्मेदार


बेंगलुरु में एक 47 साल के शख्स ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने सूइसाइड नोट में इसके लिए 6 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है जिसमें एक भाजपा विधायक का भी नाम शामिल है। सूइसाइड नोट में उसने लिखा कि 6 लोगों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जिसकी वजह से यह कदम उठाना पड़ा। एस प्रदीप नाम के शख्स ने बेंगलुरु के ही एक क्लब में साल 2018 में 1.2 करोड़ रुपये लगाए थे। जिन दो लोगों ने उसे इस निवेश के लिए मनाया था उन्होंने वादा किया था कि हर महीने तीन-तीन लाख करके वे वापस कर देंगे। इसके अलावा उन्होंने प्रदीप से सैलरी देने का भी वादा किया था।

पैसा लेने के बाद गोपी और सोमैया ने वापस करने से इनकार कर दिया। इस नोट में यह भी दावा किया गया कि प्रदीप ने लोन का ब्याज भरने के लिए कई जगहों से कर्ज लिया और इसके लिए उसे अपना घर और खेती की जमीन भी बेचनी पड़ गई। जब उन दोनों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया तो एस प्रदीप ने भाजपा विधायक अरविंद लिंबावली को यह बात बताई। विधायक ने भी उनसे पैसे लौटाने को कहा तो उन्होंने कहा कि वे केवल 90 लाख रुपये वापस करेंगे। 

प्रदीप ने नोट में एक डॉक्टर जयराम रेड्डी का भी नाम लिखा था और आरोप लगाया कि उसने प्रदीप के भाई की संपत्ति को लेकर सिविल केस डाल दिया और परे परिवार को परेशान किया। मृतक ने आरोप लगाया कि विधायक भी पैसे लेने वालों से मिले हुए थे और उनका ही समर्थन कर रहे थे। रविवार सुबह प्रदीप ने खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। 

पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट प्रदीप की कार से बरामद हुआ जिसमें 6 लोगों का नाम लिखा हुआ था। भाजपा विधायक को भी उन्होंने मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने नोट में लिखा कि सभी लोग मिलकर किसी साजिश के तहत काम कर कर रहे थे जिससे उनका पैसा हजम किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।