Mahua Moitra furious over the transfer of IAS Sanjeev Khirwar wife said Arunachal Pradesh is not a garbage can - India Hindi News कुत्ते के साथ स्टेडिमय में टहलने वाली IAS के ट्रांसफर पर भड़कीं महुआ मोइत्रा, कहा- कचरे का डब्बा नहीं है अरुणाचल प्रदेश, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Mahua Moitra furious over the transfer of IAS Sanjeev Khirwar wife said Arunachal Pradesh is not a garbage can - India Hindi News

कुत्ते के साथ स्टेडिमय में टहलने वाली IAS के ट्रांसफर पर भड़कीं महुआ मोइत्रा, कहा- कचरे का डब्बा नहीं है अरुणाचल प्रदेश

तृणमूल लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार की पत्नी आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश ट्रांसपर करने पर गृह मंत्रालय पर हमला बोला है।

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Fri, 27 May 2022 10:09 AM
share Share
Follow Us on
कुत्ते के साथ स्टेडिमय में टहलने वाली IAS के ट्रांसफर पर भड़कीं महुआ मोइत्रा, कहा- कचरे का डब्बा नहीं है अरुणाचल प्रदेश

तृणमूल लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार की पत्नी आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश ट्रांसपर करने पर गृह मंत्रालय पर हमला बोला है। महुआ ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को टैग करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे गृह मंत्रालय द्वारा अरुणाचल प्रदेश को "कचरे के ढेर" की तरह व्यवहार करने का विरोध करें। 

आपको बता दें कि आईएएस दंपति के कुत्तों को टहलाने के लिए एथलीटों को त्यागराज स्टेडियम जल्दी खाली करने का आदेश दिया गया था। इसकी बात मीडिया में आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

लोकसभा सांसद ने कहा कि दिल्ली के एक नौकरशाह का अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर करना राज्य के लिए शर्म की बात है। आपको बता दें कि खिरवार को लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया है।

'द इंडियन एक्सप्रेस' द्वारा आईएएस दंपती द्वारा दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्टेडियम के दुरुपयोग की रिपोर्ट के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी सरकार ने एक निर्देश जारी किया कि सभी खेल सुविधाएं रात 10 बजे तक खुली रहेंगी ताकि एथलीटों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। बाद में गुरुवार को आईएएस दंपति का तबादला आदेश जारी कर दिया गया। संजीव खिरवार का तबादला लद्दाख में किया गया है, जबकि रिंकू दुग्गा की नई पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई है।

खाली ट्रैक पर अपने कुत्ते को टहलाते हुए आईएएस दंपति की तस्वीर गुरुवार को वायरल हुई और उसके बाद के स्थानांतरण को कई लोगों ने सजा के रूप में देखा। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल किया कि लद्दाख एक खूबसूरत जगह है। यहां ट्रांसफर को सजा के रूप में क्यों देखा जाना चाहिए। महुआ मोइत्रा ने सवाल किया कि गलत आईएएस अधिकारी की नियुक्ति से अरुणाचल प्रदेश को क्यों दंडित किया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि दोनों आईएएस अधिकारी 1994 के एजीएमयूटी कैडर के हैं। खिरवार दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी और पर्यावरण विभाग के सचिव थे, जबकि रिंकू दुग्गा भूमि और भवन, दिल्ली सरकार के सचिव थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।