kerala serial blast updates death tolls three cm Pinarayi Vijayan calls all party meeting - India Hindi News केरल सीरियल ब्लास्ट में बढ़कर 3 हुई मरने वालों की संख्या, CM विजयन ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़kerala serial blast updates death tolls three cm Pinarayi Vijayan calls all party meeting - India Hindi News

केरल सीरियल ब्लास्ट में बढ़कर 3 हुई मरने वालों की संख्या, CM विजयन ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

kerala serial blast updates- केरल सीरियल ब्लास्ट में ईसाई प्रार्थना कार्यक्रम के दौरान कम से कम तीन बम धमाकों में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है। जबकि पांच की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, तिरुवंतपुरमMon, 30 Oct 2023 08:35 AM
share Share
Follow Us on
केरल सीरियल ब्लास्ट में बढ़कर 3 हुई मरने वालों की संख्या, CM विजयन ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

kerala serial blast updates- केरल राज्य में ईसाई प्रार्थना कार्यक्रम के दौरान कम से कम तीन बम धमाकों में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सीरियल धमाकों में पांच की हालत बेहद गंभीर है। अस्पताल में इलाज के दौरान 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। इस हादसे में कम से कम 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं। उधर, सीएम विजयन ने आज इस मामले में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है।

केरल के एर्नाकुलम जिले में ईसाई प्रार्थना सभा के दौरान बम धमाकों ने अब तक तीन लोगों की जान ले ली है। मलयट्टूर की रहने वाली लिबिना के रूप में पहचानी जाने वाली 12 वर्षीय पीड़िता ने सोमवार तड़के कलामासेरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि लड़की को रविवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसके शरीर का 95 प्रतिशत हिस्सा गंभीर रूप से जल गया था। इसमें कहा गया है कि वेंटिलेटर सपोर्ट मिलने के बावजूद उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई, जिससे देर रात 12.40 बजे उनकी मृत्यु हो गई।

हमलावर का कबूलनामा
एक व्यक्ति ने रविवार सुबह यहां कलमश्शेरी में एक ईसाई धार्मिक सभा में हुए कई विस्फोटों की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया। वीडियो में खुद की पहचान मार्टिन के रूप में बताते हुए व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने विस्फोट इसलिए किए क्योंकि संगठन की शिक्षाएं देश के लिए सही नहीं हैं। हालांकि, इस बीच, धार्मिक समूह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक अन्य व्यक्ति ने एक टीवी चैनल को बताया कि ऐसा कोई भी व्यक्ति वर्तमान में उनके संगठन का हिस्सा नहीं है।

विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित वीडियो में विस्फोटों की जिम्मेदारी लेने वाले व्यक्ति ने कहा कि सभी को बम धमाकों और इसके बाद हुए गंभीर नतीजों के बारे में पता चल गया होगा। हालांकि, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है। वीडियो में उसने कहा, वहां क्या हुआ, मुझे ठीक-ठीक पता नहीं है, लेकिन मैं जानता हूं कि यह (विस्फोट) हुआ और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।

20 सदस्यीय टीम करेगी मामले की जांच
केरल के एर्नाकुलम में सिलसिलेवार विस्फोट मामले की जांच 20 सदस्यीय टीम करेगी। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को जानकारी दी कि मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। विजयन ने कहा कि सोमवार सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक होगी और विस्फोट की घटना के पीछे के लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।