Karnataka BJP Government tabled bill for enhancing limits of SC ST reservation in Assembly CM Basavaraj Bommai - India Hindi News आरक्षण पर कांग्रेस शासित राज्यों की राह पर BJP सरकार, जानें- मजबूरी या दरकार?, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka BJP Government tabled bill for enhancing limits of SC ST reservation in Assembly CM Basavaraj Bommai - India Hindi News

आरक्षण पर कांग्रेस शासित राज्यों की राह पर BJP सरकार, जानें- मजबूरी या दरकार?

कर्नाटक में अगले साल के मध्य तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए बीजेपी सरकार ने चुनावी बैतरणी पार करने के लिए SC/ST आरक्षण को बढ़ाने का दांव चला है।ये वोट बैंक परंपरागत रूप से कांग्रेस के साथ रहा है।

Pramod Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बेलगावी (कर्नाटक)Wed, 21 Dec 2022 11:04 AM
share Share
Follow Us on
आरक्षण पर कांग्रेस शासित राज्यों की राह पर BJP सरकार, जानें- मजबूरी या दरकार?

कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई ने  मंगलवार को राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के लिए आरक्षण सीमा बढ़ाने के लिए एक विधेयक पेश किया है। कर्नाटक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (राज्य के अधीन शैक्षणिक संस्थाओं में सीट और सेवाओं में नियुक्तियों या पदों का आरक्षण) विधेयक, 2022 समान शीर्षक वाले अध्यादेश की जगह लेगा। 

इस विधेयक में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए तीन प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत करने का प्रस्ताव है। इससे पहले सरकार ने  23 अक्टूबर को अध्यादेश जारी किया था। राज्य मंत्रिमंडल ने आठ अक्टूबर को एससी/एसटी आरक्षण बढ़ाने के लिए अपनी औपचारिक मंजूरी दी थी।
     
इस विधेयक के मुताबिक चूंकि मामला अत्यावश्यक था और राज्य विधानमंडल के दोनों सदन सत्र में नहीं थे, इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए 23 अक्टूबर की अधिसूचना के तहत अध्यादेश जारी किया गया था। इस अध्यादेश के सभी प्रावधान एक नवंबर से प्रभावी हो गए। इस विधेयक का उद्देश्य उक्त अध्यादेश को प्रतिस्थापित करना है।
     
एससी/एसटी के लिए आरक्षण बढ़ाने का निर्णय कर्नाटक उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच एन नागमोहन दास की अध्यक्षता वाले आयोग की सिफारिशों के बाद लिया गया था।
विपक्षी दलों को इस विधेयक को लेकर सरकार की मंशा के बारे में संदेह है,क्योंकि आरक्षण में बढ़ोतरी 1992 के इंदिरा साहनी मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित 50 प्रतिशत की सीमा का उल्लंघन होगी।
     
आरक्षण प्रतिशत में वृद्धि के फैसले को संविधान की नौवीं अनुसूची के तहत खरा उतरना होगा। यह विधेयक कर्नाटक में आरक्षण को 56 प्रतिशत तक ले जाता है। विपक्षी दल सरकार से सवाल कर रहे हैं कि वे इसे कैसे लागू करेंगे। इससे पहले दिन में विपक्ष के नेता सिद्दारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस ने अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के समक्ष सदन में प्राथमिकता के आधार पर आरक्षण वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव की अपील की।
     
सिद्दारमैया ने कहा कि सरकार का कदम राजनीति से प्रेरित था और इसमें उत्पीड़ित वर्गों के लिए कोई वास्तविक चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद में आरक्षण के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा था कि आरक्षण को 50 प्रतिशत से ऊपर नहीं बढ़ाया जा सकता।
     
सिद्दारमैया ने कहा, "हम आरक्षण बढ़ाने के खिलाफ नहीं हैं, हम इसके समर्थन में हैं, लेकिन एक संवैधानिक संशोधन होना चाहिए और इसे सुरक्षित रखने के लिए आरक्षण वृद्धि को नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाना चाहिए। ऐसा किए बिना अध्यादेश जारी कर दिया गया, जो वैध और लागू करने योग्य नहीं है। इसलिए इस पर चर्चा की जरूरत है।"

दरअसल, कर्नाटक में अगले साल के मध्य तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए बीजेपी सरकार ने चुनावी बैतरणी पार करने के लिए एससी-एसटी आरक्षण को बढ़ाने का दांव चला है। एससी/एसटी वोट बैंक परंपरागत रूप से कांग्रेस का समर्थन करता रहा है। राज्य में अनुसूचित जाति की आबादी 16 प्रतिशत, जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 7 फीसदी के करीब है।

छत्तीसगढ़,जहां कांग्रेस की सरकार है,पहले ही आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 76 फीसदी कर चुकी है। इसके अलावा झारखंड, जहां कांग्रेस-जेएमएम की संयुक्त सरकार है, वहां भी आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 77 फीसदी की जा चुकी है।

झारखंड में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर एसटी के लिए 28, एससी के लिए 12, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 तथा पिछड़ों के लिए आरक्षण 27 प्रतिशत कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।