jyotiraditya scindia news sonia gandhi in loksabha new parliament builing sansad bhavan nari shakti vandan adhiniyam - India Hindi News Parliament Updates: जब फिर 'साथ' आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी, बगल में बैठकर खूब हुईं बातें, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़jyotiraditya scindia news sonia gandhi in loksabha new parliament builing sansad bhavan nari shakti vandan adhiniyam - India Hindi News

Parliament Updates: जब फिर 'साथ' आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी, बगल में बैठकर खूब हुईं बातें

कांग्रेस छोड़ने वाले केंद्रीय मंत्री सिंधिया को मंगलवार को पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में सोनिया गांधी के साथ बातचीत करते और उनके बगल में बैठे देखा गया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Sep 2023 11:40 AM
share Share
Follow Us on
Parliament Updates: जब फिर 'साथ' आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी, बगल में बैठकर खूब हुईं बातें

कांग्रेस को बड़ा झटका देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के तवर नर्म नहीं पड़े हैं। लगातार वह कांग्रेस पर हमले कर रहे हैं, लेकिन मंगलवार को जब सांसदों ने नए संसद भवन की ओर कूच किया तो नजारा अलग ही था। उन्हें कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली सांसद सोनिया गांधी के बगल में बैठे देखा गया। इस तस्वीर ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

तीन साल पहले कांग्रेस छोड़ने वाले केंद्रीय मंत्री सिंधिया को मंगलवार को पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बातचीत करते और उनके बगल में बैठे देखा गया। सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ पहली पंक्ति में बैठी थीं। वहां से गुजर रहे सिंधिया सोनिया गांधी के पास रुके और उनसे बात की।

इसके बाद वह सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के बगल में बैठ गए। कुछ देर बाद सिंधिया, गांधी के पास बैठने चले गए, क्योंकि खड़गे और चौधरी उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ मंच साझा करने निकल पड़े। सिंधिया ने 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी, जिससे 2020 में मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार गिर गई थी। 

संसद की समृद्ध विरासत के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सदस्य पुरानी संसद के केन्द्रीय कक्ष में एकत्रित हुए थे। धनखड़, मोदी, बिरला, खरगे, चौधरी और गोयल ने कार्यक्रम में सांसदों को संबोधित किया। 

पूर्व में महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकीं भाजपा सांसद मेनका गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें उस क्षण का हिस्सा बनने पर गर्व है, जब सरकार महिलाओं को 'भारत के भविष्य में बराबर की हिस्सेदारी' देगी। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा, 'खुद को यहां देखकर मैं भी उतनी ही हैरान हूं, जितना आप।'

महिलाओं के आरक्षण के लिए बिल पेश
मंगलवार को ही सरकार ने संसद में महिलाओं के आरक्षण के लिए बिल पेश कर दिया था। इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम दिया गया है। बुधवार को इसपर सोनिया गांधी ने सदन में बहस की शुरुआत की। उन्होंने इसे जीवन का मार्मिक क्षण बताया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।