JDU कोटे से राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन बने हरिवंश सिंह भी राहुल गांधी पर भड़के, क्या मायने
राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर भाजपा ने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लिया है। राहुल पर हमला करने वालों में एक नाम राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह का भी है।

राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर भाजपा ने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लिया है। राहुल पर हमला करने वालों में एक नाम राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह का भी है। हरिवंश सिंह जेडीयू के वो नेता हैं, जो बिहार में पार्टी के भाजपा संग गठबंधन खत्म होने के बावजूद राज्यसभा में अपने पद पर बने हुए हैं। जेडीयू का बदला अंदाज भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता को झटका दे सकता है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर पीएम मोदी को लिखे विपक्षी नेताओं के पत्र की नजरअंदाजी के अलावा लालू यादव और राबड़ी देवी के घर सीबीआई की रेड में भी जेडीयू के टॉप नेताओं ने खुद को किनारे रखा हुआ है। जेडीयू के बदले तेवरों के क्या मायने हैं।
राहुल गांधी के लंदन में मोदी सरकार पर हमलावर रुख और 'संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन अक्सर बंद रहते हैं' पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने मंगलवार को राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर उनकी आलोचना की कि "संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन अक्सर बंद रहते हैं"। वायनाड के सांसद के बयान को उन्होंने "बिल्कुल गलत और निराधार" करार दिया। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि यह बिल्कुल गलत, निराधार है। इससे ज्यादा झूठ कुछ नहीं हो सकता। मैं पिछले नौ साल से संसद में हूं और मैंने एक बार भी नहीं सुना।" उन्होंने आगे कहा, "जहां तक मुझे पता है, न तो संसद के अंदर और न ही बाहर किसी ने कभी ऐसा कहा है... इससे ज्यादा असत्यापित कुछ भी नहीं हो सकता है।"
क्यों बदले-बदले जेडीयू के अंदाज
हाल के घटनाक्रमों पर नजर दौड़ाएं तो जेडीयू के अंदाज बदले-बदले हुए हैं। तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी लिखे पत्र में केंद्रीय एजेंसियों का दुरपयोग करने का मुद्दा उठाया। इस मसले पर जेडीयू की तरफ से न अध्यक्ष ललन सिंह और न ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कुछ कहा। जेडीयू के इन टॉप नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम में चुप्पी साधी हुई है। लालू प्रसाद यादव के घर सीबीआई की रेड हुई। राबड़ी और लालू से सीबीआई ने घंटों पूछताछ की। इस पूरे घटनाक्रम पर नीतीश और ललन सिंह ने चुप्पी साधी हुई है। अब जेडीयू नेता और राज्यसभा उपसभापति हरवंश ने लंदन में दिए बयान पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है।
क्या कहा था राहुल ने
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में ब्रिटेन की संसद में ब्रिटिश सांसदों को संबोधित करते हुए केंद्र में भाजपा सरकार के खिलाफ अपना हमला जारी रखा। कैंब्रिज में कांग्रेस सांसद ने फिर आरोप लगाया कि संसद में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। इससे पहले, लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक बातचीत में, वायनाड के सांसद ने पूरे भारत में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के कार्यालयों पर हाल ही में की गई छापेमारी को "आवाज का दमन" बताया। राहुल ने कहा कि संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन बंद कर दिए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।