Is Vande Bharat Express delaying other train running status ashwini vaishnaw indian railway news - India Hindi News Indian Railway: दूसरी ट्रेनों को लेट करा रही हैं वंदे भारत एक्सप्रेस? सांसद ने अश्विनी वैष्णव को बताई समस्या, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Is Vande Bharat Express delaying other train running status ashwini vaishnaw indian railway news - India Hindi News

Indian Railway: दूसरी ट्रेनों को लेट करा रही हैं वंदे भारत एक्सप्रेस? सांसद ने अश्विनी वैष्णव को बताई समस्या

Vande Bharat: सांसद ने रेल मंत्रालय से ज्यादा अनारक्षित कोच देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वंदे भारत ट्रेनों के समय को एडजस्ट किया जाए, ताकि अन्य रेलों पर असर न पड़े।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Oct 2023 07:53 AM
share Share
Follow Us on
Indian Railway: दूसरी ट्रेनों को लेट करा रही हैं वंदे भारत एक्सप्रेस? सांसद ने अश्विनी वैष्णव को बताई समस्या

Vande Bharat Express की टाइमिंग में बदलाव की मांग उठने लगी है। खबर है कि राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने इस संबंध में रेल मंत्रालय को पत्र भी लिखा है। उनका कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस की वजह से अन्य ट्रेनों का समय प्रभावित हो रहा है। हालांकि, इसे लेकर रेल मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

सांसद ने मंगलवार को रेल मंत्रालय से मामले में दखल देने और वंदे भारत का समय एडजस्ट करने की मांग की है। उनका कहना है कि केरल में इसके चलते अन्य ट्रेनों के समय पर असर पड़ रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम लिखे पत्र में उन्होंने उत्तरी केरल में सेमी हाईस्पीड ट्रेन में अनारक्षित कोच की संख्या बढ़ाने की भी मांग की है।

उन्होंने लिखा, 'केरल में वंदे भारत ट्रेनें लाना वाकई तारीफ की बात है, लेकिन हम अन्य रेल सेवाओं के समय और भरोसे पर पड़ने वाले नतीजों को नजरअंदाज नहीं कर सकते।' वाम नेता ने राज्य में कई जगहों पर ऐसे हॉल्ट या ठहरने का मुद्दा उठाया जो पहले से तय नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे ठहराव उन यात्रियों की आजीविका पर असर डालते हैं, जो रोज सफर करते हैं और आने-जाने के लिए सामान्य ट्रेनों पर निर्भर होते हैं।

उन्होंने लिखा, '...ऐसा लग रहा है कि पहले से निर्धारित नहीं किए गए इन ठहरावों को वंदे भारत की रफ्तार और समय बनाए रखने के लिए किया जा रहा है, जिसका खामियाजा कई बार अन्य रेल सेवाएं भुगत रही हैं।' सांसद ने लिखा, 'उत्तरी केरल में चल रही ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है, जिसकी वजह से असुविधाजनक, असुरक्षा जैसी स्थितियां बनती हैं।'

उन्होंने इस मामले में रेल मंत्रालय की तरफ से तत्काल दखल दिए जाने और ज्यादा अनारक्षित कोच देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वंदे भारत ट्रेनों के समय को एडजस्ट किया जाए, ताकि अन्य रेलों पर असर न पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।