बिहार में भी तेज होगा चाचा बनाम भतीजा, NDA से क्या मांग कर रहे चिराग पासवान
गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय और पासवान के बीच बिहार की राजधानी पटना में लंबी चर्चा हुई है। हालांकि, शाह से मुलाकात को लेकर लोजपा या पासवान ने अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की दोस्ती दोबारा होने के संकेत मिल रहे हैं। साथ ही इसके अब बिहार में भी चाचा बनाम भतीजा शुरू होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। दरअसल, चाचा पशुपति नाथ पारस और चिराग के बीच सीटों को लेकर पेंच फंस सकता है। खबर है कि नई साझेदारी को अंतिम रूप देने के लिए सरकार की तरफ से चिराग पासवान से संपर्क साधा जा रहा है। वहीं, खुद चिराग भी राजधानी दिल्ली पहुंचे थे, जिसके बाद संभावनाएं जताई जाने लगी थीं कि वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
खबर है कि गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय और चिराग के बीच बिहार की राजधानी पटना में लंबी चर्चा हुई है। हालांकि, शाह से मुलाकात को लेकर लोजपा या पासवान ने अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। भाजपा और लोजपा के बीच दोबारा साझेदारी को लेकर लंबे समय से अटकलों का दौर जारी है।
सीट बंटवारे पर होगी बात
कहा जा रहा है कि पासवान की ओर से भाजपा के सामने सीट बंटवारे को लेकर शर्त रखी गई है। साल 2019 में उनकी पार्टी के हिस्से में 6 लोकसभा सीटें और एक राज्यसभा सीट आई थी। फिलहाल, पासवान खुद अपनी पार्टी से एकमात्र सांसद हैं। उनका कहना है कि 5 फीसदी पासवान समर्थन के चलते उन्हें 2019 जितनी ही सीटें मिलनी चाहिए।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पासवान ने कहा था, 'भाजपा के साथ चर्चाएं अच्छी दिशा में आगे बढ़ रही हैं। नित्यानंद राय जी के साथ भी आज की मुलाकात उसी प्रक्रिया का हिस्सा थी। मेरी पार्टी ने गठबंधन को लेकर फैसला लेने का अधिकार मुझे दिया है। मैं सही समय आने पर आपको बताऊंगा।' संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पासवान की कुछ दिनों में ही एनडीए में वापसी हो सकती है।
चाचा छोड़ चुके हैं साथ
खास बात है कि साल 2021 में चाचा पशुपतिनाथ कुमार पारस की अगुवाई में 5 सांसद पहले ही पासवान का साथ छोड़ चुके हैं। उन्होंने अलग होकर एनडीए का दामन थाम लिया था। फिलहाल, पारस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। संभावनाएं हैं कि एनडीए में वापसी के बाद चिराग भी केंद्रीय मंत्री बनाए जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।