atal bihari vajpayee on israel viral video asaduddin owaisi aimim congress update - India Hindi News कब्जा छोड़ना होगा; इजरायल पर अटल बिहारी वाजपेयी के किस बयान की याद दिला रहे कांग्रेस और ओवैसी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़atal bihari vajpayee on israel viral video asaduddin owaisi aimim congress update - India Hindi News

कब्जा छोड़ना होगा; इजरायल पर अटल बिहारी वाजपेयी के किस बयान की याद दिला रहे कांग्रेस और ओवैसी

Atal Bihari Vajpayee: एक पुराने वीडियो एबी वाजपेयी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'यह कहा जा रहा है कि अगर जनता पार्टी की सरकार बन गई, तो वो अरबों का साथ नहीं देगी, इजरायल का साथ देगी...।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Oct 2023 11:24 AM
share Share
Follow Us on
कब्जा छोड़ना होगा; इजरायल पर अटल बिहारी वाजपेयी के किस बयान की याद दिला रहे कांग्रेस और ओवैसी

Israel News: इजरायल और फिलिस्तीन संघर्ष में अब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र भी आ गया है। असदुद्दीन ओवैसी, संजय राउत समेत विपक्ष के कई नेता पूर्व पीएम के वीडियो के सहारे भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने हिंसा का विरोध किया, लेकिन फिलिस्तीन के लोगों की 'वैध आकांक्षाओं' की भी बात की।

क्या बोल रहे थे वाजपेयी
एक पुराने वीडियो एबी वाजपेयी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'यह कहा जा रहा है कि अगर जनता पार्टी की सरकार बन गई, तो वो अरबों का साथ नहीं देगी, इजरायल का साथ देगी। आदरणीय मोरारजी भाई इस स्थिति को स्पष्ट कर चुके हैं। गलतफहमी को दूर करने के लिए मैं कहना चाहता हूं कि हम एक हर एक प्रश्न को गुण और अवगुण के आधार पर देखेंगे।'

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मध्य पूर्व के बारे में यह स्थिति साफ है कि अरबों की जिस जमीन पर इजरायल कब्जा करके बैठा है, वो जमीन उसे खाली करना होगी। ....अरबों की जमीन खाली होनी चाहिए। जो फिलिस्तीनी हैं, उनके अधिकारों की प्रस्थापना होनी चाहिए।'

क्या बोला विपक्ष
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने लिखा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इजरायल के निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करती है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सदैव मानना रहा है कि आत्म-सम्मान, समानता और गरिमा के जीवन के लिए फिलिस्तीनी लोगों की वैध आकांक्षाओं को इजरायल के वैध राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को सुनिश्चित करते हुए केवल बातचीत की प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए। किसी भी प्रकार की हिंसा कभी भी कोई समाधान नहीं दे सकती है और इसे रोकना चाहिए।'

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी के एक बहुत बड़े नेता, जो आज इस दुनिया में नहीं हैं। वह देश के प्रधानमंत्री थे। उनका एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है...। उन्होंने फिलस्तीन के बारे में क्या कहा था। उन्होंने फिलिस्तीन को लेकर कहा था कि अरबों की जमीन पर कब्जा किया गया है। हमने फिलिस्तीन के साथ एकता दिखाने के लिए पोस्ट स्टांप भी जारी किया था...। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद इसमें बदलाव आया...।'

उन्होंने आगे कहा, 'ओसलो समझौता हुआ, जिसमें कहा गया कि वेस्ट बैंक और गाजा में स्वतंत्र फिलिस्तीनी देश बनना चाहिए। अब 30 साल हो गए हैं...। दुनिया जानती है कि अल-अक्सा मस्जिद वहां है। गाजा पट्टी को बीते 16 सालों से ब्लॉक कर रखा है...। वह एक खुली जेल है।'

कांग्रेस के समर्थन में शिवसेना (उद्धव  बालासाहब ठाकरे) नेता संजय राउत ने कहा, 'फिलिस्तीन का समर्थन करना भारत के लिए नया नहीं है। इंदिरा गांधी के समय जब इसका गठन हुआ था, तब भारत इसका समर्थन करने वाला पहला देश था। हम ही नहीं, अटल बिहारी वाजपेयी ने भी इसका समर्थन किया था।'

क्या बोली भाजपा
शनिवार को भाजपा ने इजरायल के साथ अपना समर्थन जाहिर किया। पार्टी ने लिखा था, 'आज इजरायल जिस चीज का सामना कर रहा है, भारत ने 2004 से 2014 तक उसका सामना किया है। कभी नहीं भूलेंगे, कभी माफ नहीं करेंगे।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इजरायल के साथ एकजुटता की बात कही थी। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से अब तक इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।