Andhra Pradesh horrific road accident 6 people died and 20 passengers are injured - India Hindi News आंध्र प्रदेश में यात्रियों से भरी बस से टकराई लॉरी, 6 की मौत और 20 लोग घायल; 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Andhra Pradesh horrific road accident 6 people died and 20 passengers are injured - India Hindi News

आंध्र प्रदेश में यात्रियों से भरी बस से टकराई लॉरी, 6 की मौत और 20 लोग घायल; 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि हादसे के समय राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस कडप्पा से तिरूपति जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार तेल टैंकर आया और मोड़ पर ही बस से टकरा गया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादSun, 23 July 2023 12:58 AM
share Share
Follow Us on
आंध्र प्रदेश में यात्रियों से भरी बस से टकराई लॉरी, 6 की मौत और 20 लोग घायल; 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

आंध्र प्रदेश के वाईएसआर जिले शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के चिन्ना इलाके में बस और लॉरी की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों को मौत हो गई है और 20 यात्री घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजमपेटा के डीएसपी चैतन्य ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस कडप्पा से तिरूपति जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार तेल टैंकर मोड़ पर बस से टकरा गया, जिसमें 6 बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से 3 की पहचान ओबुलावारिपल्ली गांव के निवासी गुंडाला श्रीनिवासुलु (62), राजमपेट मंडल के वेंकट राजम पेट के निवासी शेखर (45),  कडप्पा शहर के निवासी बाशा (65)  के तौर पर हुई है।

'तेल टैंकर चालक की लापरवाही के चलते हुआ हादसा'
पीड़ितों ने मीडिया को बताया कि तेल टैंकर चालक की ओर से तेज गति से लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटना घटित हुई। इस घटना के कारण राजमपेट-तिरुपति राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिससे बड़ी संख्या में वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और टैंकर को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। हालांकि, इस बीच कई घंटों तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा 
मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भीषण सड़क दुर्घटना में बस यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल प्रत्येक को 02-02 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने जिला अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने 6 बस यात्रियों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह इस खबर से दुखी हैं कि एक दुर्घटना में छह बस यात्रियों की मौत हो गई। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।