ड्रग तस्करी मामले के आरोपी की जमानत याचिका खारिज
रांची की विशेष न्यायाधीश दिवाकर पांडे की अदालत ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल में बंद सुजीत कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी। सुजीत कुमार 6 मार्च से जेल में है और उसे सासाराम से ब्राउन शुगर...

रांची। एनडीपीएस मामले के विशेष न्यायाधीश दिवाकर पांडे की अदालत ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल में बंद आरोपी सुजीत कुमार की जमानत याचिका सुनवाई के पश्चात खारिज कर दी है। आरोपी उक्त आरोप में बीते 6 मार्च से जेल में बंद है। आरोपी सुजीत कुमार पर सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर रांची में आपूर्ति करने का आरोप है। गोंदा पुलिस ने 5 मार्च 2025 को राजा साहा और रमीज राजा नामक दो व्यक्ति को 5.66 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ कांके रोड के गोंदा धावन नगर में गिरफ्तार किया था। उसी की निशानदेही पर पुलिस ने सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया। उसकी घर की तलाशी के दौरान 1.98 लाख रुपए नकद बरामद की गई थी। मामले को लेकर गोंदा थाना कांड संख्या 30/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।