Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTransport Department Cracks Down on Illegal Auto and E-Rickshaws in Varanasi

अवैध ऑटो और ई-रिक्शा पर शिकंजा, छह सीज

Varanasi News - वाराणसी में परिवहन विभाग ने अवैध ऑटोरिक्शा और ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया। शुक्रवार को नेशनल हाइवे पर छह वाहन सीज किए गए और 47 का चालान किया गया। एक से चार अप्रैल तक कुल 258 वाहनों पर कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 4 April 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
अवैध ऑटो और ई-रिक्शा पर शिकंजा, छह सीज

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अवैध रूप से चल रहे ऑटोरिक्शा और ई-रिक्शा के खिलाफ परिवहन विभाग का अभियान जारी है। शुक्रवार को नेशनल हाइवे समेत अन्य जगहों पर चले अभियान में बिना फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कमियां मिलने पर छह वाहन सीज किए गए।

जबकि 47 ऑटोरिक्शा और ई-रिक्शा का चालान किया गया। अभियान के दौरान कई नाबालिग भी ई-रिक्शा चलाते मिले। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्यामलाल ने बताया कि एक से चार अप्रैल तक कुल 258 ई-रिक्शा और ऑटोरिक्शा पर कार्रवाई हुई। इनमें 31 वाहनों को सीज किया गया है। अभियान में एआरटीओ (प्रवर्तन) श्यामलाल और सुधांशु रंजन, यात्रीकर अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह तथा अखिलेश पांडेय शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें