दादर में पूर्व मंत्री ने किया रामनवमी मेला का उद्घाटन
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के दादर गांव में पांच दिवसीय रामनवमी मेला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में धर्म के प्रति झुकाव उनके संस्कार को मजबूत करेगा और सभी को...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने शुक्रवार को शहर से सटे दादर गांव में पांच दिवसीय रामनवमी मेला का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धर्म के प्रति युवा वर्ग में बढ़ा झुकाव उनके संस्कार को मजबूत बनाएगा। रामनवमी जैसे महापर्व को हम सब सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।
इस मौके पर स्थानीय मुखिया रामकिशोर सहनी, पूर्व मुखिया अशोक सहनी, लखिंदर सहनी, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सहनी, शिवनाथ शाह, निखिल कुमार, सरपंच पंकज सांवरिया, मोहन साह, दीपक साह, उमेश साह, सन्नी शाह, अजीत साह, लालबाबू सहनी, मुकेश भगत, पप्पू मालाकार, चंद्रशेखर सहनी, अशोक भगत, राजेश भगत, रवि कुमार, रोहित सहनी, मनीष साह, अबोध साह, प्रशांत सहनी, देवेंद्र साह, अमिन सहनी, रामाशंकर पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।