जेएफसी बुंडू ने एफसी अड़की को 8-1 से हराया
पंच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन तमाड़ द्वारा आयोजित फुटबॉल लीग 2025 में जेएफसी बुंडू ने एफसी अड़की को 8-1 से हराया। गोवर्द्धन महतो ने तीन गोल दागकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द...

तमाड़, प्रतिनिधि। पंच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन तमाड़ द्वारा आयोजित फुटबॉल लीग 2025 के तहत जीएल चर्च आमलेशा मैदान में जेएफसी बुंडू और एफसी अड़की के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में जेएफसी बुंडू ने एफसी अड़की को 8-1 से हराया। जेएफसी बुंडू की ओर से गोवर्द्धन महतो ने तीन गोल दागकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। गोवर्द्धन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच का संचालन करम मुंडा, गखेन मुंडा और महावीर पुराण ने किया। मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक हीरालाल दास, हरिश्चंद्र मुंडा, प्रेम पूर्ति, सचिव निशांत भेंगरा, उपसचिव करम मुंडा, कोषाध्यक्ष रितेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।