Hindi Newsदेश न्यूज़Devendra Fadnavis says will see tomorrow Uddhav Thackeray support Bal Thackeray ideology or rahul gandhi on waqf bill

बाला साहब की विचारधारा मानेंगे या राहुल गांधी की? वक्फ बिल पर फडणवीस का उद्धव पर तंज

  • वक्फ बिल के लोकसभा में पेश होने से पहले नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने उद्धव पर तंज कसा। कहा कि कल देखेंगे कि वो बाला साहेब की विचारधारा अपनाएंगे या राहुल गांधी का साथ देंगे।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
बाला साहब की विचारधारा मानेंगे या राहुल गांधी की? वक्फ बिल पर फडणवीस का उद्धव पर तंज

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ बिल पेश करेगी। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस की तैयारी पूरी है। भाजपा ने व्हिप जारी करते हुए सभी सांसदों से सदन की कार्यवाही पर उपस्थित होने का आदेश दिया है। उधर, कांग्रेस ने भी अपने सभी लोकसभा सांसदों को अगले तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है। बिल को लेकर नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। कहा कि देखना दिलचस्प होगा कि उद्धव बाला साहेब की विचारधारा अपनाते हैं या राहुल गांधी का साथ देते हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने x पर लिखा, "वक्फ संशोधन बिल कल संसद में पेश होगा, अब देखना है कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करती है या राहुल गांधी के कदमों पर चलकर तुष्टीकरण करती है।"

फडणवीस का यह बयान शिवसेना और कांग्रेस के बीच राजनीतिक संबंधों पर एक नया विवाद उत्पन्न कर सकता है, खासकर जब से यह टिप्पणी उद्धव ठाकरे की पार्टी के रुख को लेकर उठाई गई है।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल के पक्ष में वोट करेगी TDP, 3 सुझाव हुए शामिल; NDA के कौन दल अब भी चुप

वक्फ बिल पर घमासान

वक्फ संशोधन विधेयक विचार और पारित कराने के लिए बुधवार को लोकसभा में लाया जाएगा और इस दौरान हंगामा होने के आसार हैं क्योंकि विपक्षी दल इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

केंद्रीय अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस विधेयक पर आठ घंटे की चर्चा के लिए सहमति बनी जिसे सदन की भावना के अनुरूप और बढ़ाया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें