Health Facility Shortages in Kochadhaman JD U Leader Appeals to Health Minister किशनगंज: सीएचसी में सुविधाओं की कमी से स्वास्थ्य मंत्री को कराया अवगत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHealth Facility Shortages in Kochadhaman JD U Leader Appeals to Health Minister

किशनगंज: सीएचसी में सुविधाओं की कमी से स्वास्थ्य मंत्री को कराया अवगत

कोचाधामन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधाओं की कमी है। जदयू अध्यक्ष दानिश इकबाल ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी और आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज:  सीएचसी  में सुविधाओं की कमी से स्वास्थ्य मंत्री को कराया अवगत

बिशनपुर। कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई तरह की चिकित्सा सुविधाओं की कमी है। कोचाधामन के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह अध्यक्ष प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति दानिश इकबाल ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से किशनगंज सर्किट हाउस में मिल समस्याओं के समाधान को लेकर एक ज्ञापन सौंपा ।जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने ज्ञापन के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र को अवगत कराते हुए कहा कि जिले के सबसे बड़े प्रखंड कोचाधामन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन में कई तरह की चिकित्सा सुविधाओं व डॉक्टर की घोर कमी है। प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नही है,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य 10 संचालित है,जिसमे केवल एक केंद्र अलता में ही डॉक्टर है।

उपस्वास्थ्य केंद्र 61 है जिसमे 34 में भी भवन बना हुआ है।सीएचसी कोचाधामन में एएनएम व गार्ड के रहने को लेकर आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं है। सीएचसी में अल्ट्रा साउंड की सुविधा नही है। लेब टेक्नीशियन के नहीं रहने के कारण मरीजों को बाहर से एक्स रे कराना पड़ता है। वही कोचाधामन के अलता स्तिथ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य जो जिला व प्रखंड मुख्यालय से दूर है,इस केंद्र में एक भी एम्बुलेंस नही है,एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कई कई अन्य तरह की समस्याओं से अवगत कराया।जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इन समस्याओं के निराकरण करवाने का आश्वासन व भरोसा दिलवाया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।