चेकिंग में 20 निजी बसों के किए चालान
रुड़की। हाईवे पर निजी बसों की मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को रोडवेज एजीएम और एआरटीओ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने अलग-अलग जगह चे

हाईवे पर निजी बसों की मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को रोडवेज एजीएम और एआरटीओ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने अलग-अलग जगह चेकिंग चलाकर 20 बसों के चालान किए। शुक्रवार दोपहर को रोडवेज के एजीएम केके मल्हौत्रा और एआरटीओ कृष्णचंद पलड़िया ने रुड़की से मंगलौर, भगवानपुर और मंडावर के आसपास चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान टीम ने निजी बसों को रोककर उनके परमिट, लाइसेंस और टैक्स आदि के दस्तावेजों की जांच की। जांच में पाया कि किसी बस में परमिट नहीं थे तो किसी ने दस्तावेज पूरे नहीं थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान 20 बसों के चालान किए गए।
कहा कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।