विकासनगर में सात घंटे गुल रही बिजली, छूटे लोगों की पसीने
-शुक्रवार को एनफील्ड फीडर में हुआ बिजली लाइनों के मरम्मत का कार्य के मरम्मत का कार्य -दिनकर विहार,, बुलाकीवाला, कोतवाली रोड आदि क्षेत्रों में गुल र

विकासनगर में भरी गर्मी में लोगों को बिजली की कटौती से जूझना पड़ रहा है। बिजली लाइनों पर हो रहे मरम्मत कार्य के चलते ऊर्जा निगम की ओर से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सात घंटे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती जा रही है। जिसे लोग गर्मी से हलकान हैं। शुक्रवार को एनफील्ड फीडर से जुड़े करीब तीस हजार की आबादी भीषण गर्मी से दिनभर बिजली बिजली के परेशान रहे। दरअसल, वर्तमान में ऊर्जा निगम विकासनगर क्षेत्र में विद्युत लाइनों की मरम्मत का कार्य कर रहा है। 11 केवी फीडरों में बेयर कंडक्टर को एएएसी में बदलने का कार्य किया जा रहा है।
जिसके लिए ऊर्जा निगम ने कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। पिछले सात मई से ऊर्जा निगम की ओर से विकासनगर के अलग-अलग हिस्सों में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सात घंटे बिजली कटौती की जा रही है। गुरुवार को बरोटीवाला फीडर पर काम किया गया था। जिसके कारण बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर, मलूकावाला, गोकुलवाला, लालढांग की हजारों की आबादी गर्मी से हलकान रही। वहीं शुक्रवार को ऊर्जा निगम की ओर से एनफील्ड फीडर पर काम किया। जिससे एनफील्ड फीडर से जुड़े दिनकर विहार, बुलाकीवाला, कोतवाली रोड, भोजावाला, बदामावाला, पश्चिमीवाला आदि क्षेत्रों में सुबह दस बजे से पांच बजे तक सात घंटे बिजली गुल रही। इससे इन क्षेत्रों की करीब 35 हजार की आबादी प्रभावित रही। लोग गर्मी से बेहाल रहे। विद्युत आपूर्ति ठप होने से दिनभर लोग गर्मी से बिलबिलाते रहे। लोग सुबह शाम तक बिजली आने का इंतजार करते रहे। बिजली नहीं होने से छोटे बच्चों, बुजुर्गों को दिक्कत झेलनी पड़ी। उधर, बिजली नहीं होने का असर पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ा। बिजली नहीं होने के कारण नलकूप भी ठप रहे। जिससे कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति पर असर पड़ा। लोग दिनभर बिजली के लिए फोन घनघनाते रहे। शाम पांच बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि शनिवार और रविवार को भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। शनिवार को नगर पालिका फीडर में कार्य किया जाएगा। जिससे अस्पताल रोड, कोतवाली रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। जबकि रविवार को टाउन फीडर में मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिससे मेन बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को गर्मी से जूझना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।