बलरामपुर को स्मार्ट सिटी बनाने पर डीएम ने की चर्चा
Balrampur News - बलरामपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीएम ने मुख्य मार्गों को फोन लेन करने और इनर रिंग रोड का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया। ओवरब्रिज, अंडरपास,...

बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने नगर पालिका सीमा के सभी मुख्य मार्गों को फोन लेन करने, इनर रिंग रोड का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता एनएच व पीडब्ल्यूडी को दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में झारखंडी महादेव मंदिर, रेलवे क्रासिंग, बहादुरपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज व अंडरपास बनाए जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव भेजे जाने पर विस्तृत चर्चा की गई। स्मार्ट सिटी के तहत प्रथम चरण में मुख्य मार्ग के सभी बिद्युत तारों को हटवाते हुए अंडरग्राउंड किए जाने एवं चौराहों पर लगे ट्रांसफार्मर को हटवाने व एसटीपी योजना से सभी वार्डों को आच्छादित करने की बात कही गई।
डीएम ने कहा कि जिले के सभी पार्कों को स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों से जुड़ी विशेषताओं पर विकसित किया जाएगा। सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण व आधुनिकीकरण किया जाएगा। बैठक में डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े सभी विभाग विस्तृत कार्ययोजना बनाते हुए समन्यव से कार्य करें। इस अवसर पर तीनों तहसीलों के एसडीएम, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता, ईओ नगर पालिका सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।